13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार के इन स्टेशनों पर रुकेगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Bihar Train News: आगामी त्योहारी सीजन यानी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दक्षिण भारत से बिहार आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर दी है. रेलवे ने मद्रास–बरौनी तथा मदुरै–बरौनी जंक्शन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

Bihar Train News: आगामी त्योहारी सीजन यानी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दक्षिण भारत से बिहार आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर दी है. रेलवे ने मद्रास–बरौनी तथा मदुरै–बरौनी जंक्शन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

14 सितंबर से 30 नवंबर तक लगाएगी 12 फेरे

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 06039 मद्रास–बरौनी पूजा स्पेशल 14 सितंबर से 30 नवंबर तक कुल 12 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन हर रविवार को रात 11:50 बजे मद्रास से खुलेगी और तीसरे दिन शाम 8:00 बजे बरौनी पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में 06040 बरौनी–मद्रास स्पेशल 17 सितंबर से 3 दिसंबर तक हर बुधवार को रात 9:00 बजे बरौनी से रवाना होकर तीसरे दिन शाम 6:00 बजे मद्रास पहुंचेगी. इसमें सामान्य, स्लीपर और एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.

06059 मदुरै–बरौनी पूजा स्पेशल

ठीक इसी प्रकार, 06059 मदुरै–बरौनी पूजा स्पेशल 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को मदुरै से रात 8:40 बजे खुलेगी और चौथे दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंच जाएगी. जबकि, 06060 बरौनी–मदुरै स्पेशल 13 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को रात 11:00 बजे बरौनी से चलेगी और चौथे दिन सुबह 7:45 बजे मदुरै पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में सिर्फ एसी कोच होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जमुई और झाझा स्टेशन पर होगा ठहराव

दोनों विशेष ट्रेनें अपने रास्ते में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह के साथ-साथ जमुई और झाझा स्टेशनों पर भी रुकेगी. इस संबंध में रेलवे का मानना है कि इन ट्रेनों से न सिर्फ दक्षिण भारत में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों को घर आने-जाने में सहूलियत होगी, बल्कि त्योहारों के समय भीड़ का दबाव भी कमेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 52 करोड़ की लागत से बना शानदार रेलवे ब्रिज, जानिए कब होगा उद्घाटन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel