19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar School Closed: 8 अगस्त को बिहार के इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश

Bihar School Closed: सीतामढ़ी में 8 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला पुनौरा धाम में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संभावित भीड़ और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ऋचा पांडेय ने लिया है. आदेश सभी शिक्षा संस्थानों पर लागू होगा.

Bihar School Closed: सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने 8 अगस्त 2025 (गुरुवार) को जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. यह आदेश जिलाधिकारी ऋचा पांडेय द्वारा जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुनौरा धाम में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर भारी भीड़ की संभावना है, जिससे बच्चों के विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो सकती है.

Image 108
सीतामढ़ी dm का आदेश

सभी शिक्षा संस्थानों पर लागू होगा आदेश

डीएम ने आदेश में लिखा कि भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा. गर्मी और भीड़-भाड़ के बीच विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसे देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा-163 के तहत 8 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. यह आदेश सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा.

इस आदेश की कॉपी सभी संबंधित अधिकारियों, विभागों और विद्यालय प्रबंधन को भेज दी गई है ताकि समय रहते इस निर्णय की जानकारी अभिभावकों और छात्रों तक पहुंच सके. जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है. अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को घर में ही रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भव्य मंदिर का होगा निर्माण

मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में अयोध्या के राम मंदिर की तरह एक भव्य सीता मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसका शिलान्यास 8 अगस्त को किया जाएगा. इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संत-महात्मा और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. मंदिर के साथ-साथ यहां आधुनिक धर्मशाला, पर्यटक सुविधा केंद्र, पार्किंग क्षेत्र और सांस्कृतिक परिसर भी तैयार किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel