22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के टेक ऑफ प्वाइंट पर खड़ा है बिहार : रूडी

जिला अतिथि गृह (सर्किट हाउस) में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम, माता सीता की जन्मस्थली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा.

सीतामढ़ी. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे. जिला अतिथि गृह (सर्किट हाउस) में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम, माता सीता की जन्मस्थली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा. अयोध्या की तरह सीतामढ़ी भी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा बिहार अब विकास के टेक-ऑफ प्वाइंट पर खड़ा है. आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार भारी बहुमत के साथ लौटेगी. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज बीते 10 वर्षों में पूर्ण हो चुका है. इसके साथ ही बिहार का बजट, जो 1990 में मात्र 30,000 करोड़ था, आज बढ़कर 3.25 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. बिहार में सड़कों और पुलों का जाल बिछ चुका है. गंगा सहित प्रमुख नदियों पर 14 बड़े पुल तैयार हो चुके हैं या निर्माणाधीन हैं. बिजली की खपत अब 13,500 मेगावाट तक पहुंच चुकी है, जो विकसित राज्यों के बराबर है. उन्होंने कहा कि पटना, दरभंगा, गया, भागलपुर और नालंदा जैसे शहरों में हवाई अड्डों का विस्तार हो रहा है तथा पटना में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी प्रस्तावित है. यह सब बिहार को उद्योग और निवेश का सबसे आकर्षक केंद्र बनाएगा. कानून-व्यवस्था पर श्री रुडी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है. माफिया और गैंग कल्चर का खात्मा हो चुका है और अपराधियों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पलायन का दौर लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में था. आज प्रवासी बिहारवासी गांव लौटकर अपने घर, खेती और निवेश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहारियों ने पूरे देश में अपनी मेहनत का परचम लहराया है, अब वही ताकत बिहार के विकास की ऊर्जा बनेगी. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel