सीतामढ़ी/बाजपट्टी जिले के बाजपट्टी थाने के कचहरीपुर कोरियाही में अपराधियों ने ऑटो चालक की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया. शुक्रवार को सुबह प्लास्टिक से बंधा शव बरामद किया गया. उसकी पहचान बथनाहा थाने के बथनाहा पश्चिमी वार्ड नंबर दो लक्ष्मीपुर निवासी गोनौर महतो के पुत्र दीपक कुमार (27) के रूप में की गयी है.
शव मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके चेहरे व दोनों हाथ पर चोट और छिलने का जख्म पाया गया है.
दीपक सीतामढ़ी से सुरसंड के बीच ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. 20 अगस्त से वह गायब था. 20 अगस्त की शाम बथनाहा बाजार से उसका ऑटो बरामद किया गया था. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने 21 अगस्त को बथनाहा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसका मोबाइल एक व्यक्ति को सीतामढ़ी के दही चुरा मोड़ के पास मिला था. घटना के बाद पत्नी संजना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कोट-
प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है. आपसी रंजिश की वजह से वारदात हुई है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
सुनीता कुमारी, एसडीपीओ, पुपरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

