10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण के दौरान आठ मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति पर होगी कार्रवाई

निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर बुधवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांचवें दिन जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया.

शिवहर: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर बुधवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांचवें दिन जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एनईपी डीआरडीए निदेशक हरिमोहन कुमार तथा ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक प्रेम सागर मिश्रा ने किया. प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 03 एवं द्वितीय पाली में 05 मतदान कर्मियों की अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीएम ने प्रशिक्षण स्थल की सारी व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लिया गया तथा प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण की पूरी अवधि तक मेडिकल टीम तैनात रहे है. साथ ही साफ- सफाई की विशेष व्यवस्था रही और सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर जगह- जगह पर लगाए गए सेल्फी प्वाईंट पर प्रशिक्षुओं द्वारा सेल्फी भी लिया गया. वही प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम पाली में 240 (पी- वन) प्रथम मतदान दल पदाधिकारी एवं द्वितीय पाली में 300 (पी- थ्री) तृतीय मतदान दल पदाधिकारी को ईवीएम व वीवीपैड एवं चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रिया को पीपीटी तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही प्रशिक्षण उपरान्त 50-50 के बैच में ईवीएम व वीवीपैड का मॉक ड्रील का भी अभ्यास करवाया गया और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों के बारे में जानकारियां दी गई. मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने मतदान कर्मियों को उत्साहवर्द्धक बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel