शिवहर: जिले में आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देशानुसार, मतदान कर्मियों के लिए जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण का सातवें दिन शुक्रवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया. इस सघन प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए इवीएम और वीवीपैट के साथ मॉक ड्रिल का गहन अभ्यास करवाया गया.
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी हरिमोहन कुमार और इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में मास्टर प्रशिक्षकों ने दो पालियों में कर्मियों को प्रशिक्षित किया. प्रथम पाली में 105 पी-1 (प्रथम मतदान दल पदाधिकारी), 56 सेक्टर पदाधिकारी और 56 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली में 300 पी-3 (तृतीय मतदान दल पदाधिकारी) को प्रशिक्षण दिया गया.
पीपीटी और स्मार्ट टीवी के माध्यम से, पी-1 को मतदाता सूची की चिह्नित प्रति रखने, मतदाता की पहचान करने, और महिला मतदाता होने पर क्रमांक को लाल कलम से घेरने के निर्देश दिए गए. वहीं, पी-3 को नियंत्रण यूनिट का प्रभारी होने, मतदाता स्लिप लेने, अमिट स्याही की जांच करने और बैलेट बटन दबाकर मतदाता को मतदान कक्ष में भेजने की प्रक्रिया सिखाई गई. प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे आठ प्रशिक्षणार्थियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया, जिसमें उन्हें निर्वाचन की घोषणा से समाप्ति तक कार्य करना है. उन्हें मतदान प्रारंभ होने से सात दिन पूर्व विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की जाती हैं. उन्हें आवंटित भौगोलिक क्षेत्रों के प्रत्येक स्थल से परिचित होने और मतदान केंद्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर कमी होने पर सूचित करने को कहा गया. सभी प्रशिक्षित पी-1 कर्मियों से मॉक ड्रिल उपरांत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया. प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल जांच के लिए चिकित्सा दल की भी व्यवस्था थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है