13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्केस्ट्रा में अवैध पिस्टल लहराकर धौंस जमाता युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत सुन्दरगाम गांव में बारात के दौरान आर्केस्ट्रा में अवैध पिस्टल लहराते हुए धौंस जमाना व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया.

परसौनी. थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत सुन्दरगाम गांव में बारात के दौरान आर्केस्ट्रा में अवैध पिस्टल लहराते हुए धौंस जमाना व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को 24 घंटे के अंदर अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सुन्दरगामा गांव निवासी अमृत साह के 23 वर्षीय पुत्र फेकन साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि उक्त युवक द्वारा कानून को ताक पर रखते हुए पिस्टल के साथ बारात में आयी आर्केस्ट्रा में प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश आलोक में उक्त युवक के गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित किया गया. सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की वह युवक हनुमान मंदिर के तरफ बाइक से निकला है. तभी, सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके पर पहुंचते देख उक्त युवक भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में युवक के पास से दो जिंदा कारतूस व एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने युवक के बाइक को भी जब्त कर लिया. बाइक का कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को थाने में विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel