बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के कटहरिया में अवस्थित ज्योति डिस्टलरी कंपनी में शनिवार की सुबह तेज अवाज के साथ अचानक बॉयलर फट गया. इस घटना में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, छह मजदूर गंभीर तौर पर जख्मी हो गये. घटना की पुष्टि जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता विष्णुप्रदीप वास्याल ने की है. उन्होंने नेपाली मीडिया को बताया है कि जिले के कटहरिया नगरपालिका वार्ड नंर-9 में अवस्थित ज्योति डिस्टलरी कंपनी का बाॅयलर सुबह 9 बजे अचानक फट गया. इस दुर्घटना में मरने वाले मजदूर की पहचान रौतहट जिले के कटहरिया नगरपालिका वार्ड नंबर-8, बलुआ गांव निवासी लक्ष्मण राय (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. इसके साथ ही उक्त गांव के ही रहमोद आलम(45 वर्ष), परमजीत यादव (35 वर्ष), बिगन यादव (55 वर्ष), कैलाश माली (40 वर्ष), विधन राय यादव (41 वर्ष) तथा गरुड़ा नगरपालिका वार्ड नंबर-5, महमदपुर गांव निवासी मुकेश यादव (40 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतक का पोस्टमार्टम रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित प्रादेशिक अस्पताल में कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. गंभीर रुप से जख्मी व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से वीरगंज अस्पताल भेजा गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. रौतहट पुलिस ने डिस्टलरी की घेराबंदी कर दी है. उधर, कंपनी के मालिक ने मृतक व जख्मी मजदूर को उचित मुआवजा देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

