रणनीति. निवर्तमान सभापति ने पत्नी को बनाया अध्यक्ष पद का प्रत्याशी
Advertisement
सभापति से सभापति का ”पति” बनने की तैयारी
रणनीति. निवर्तमान सभापति ने पत्नी को बनाया अध्यक्ष पद का प्रत्याशी ‘पति’ के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए बिंदू सिंह भी ‘सभापति’ पद की रेस में निवर्तमान अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पार्षदों ने बरकरार रखा लगातार जीत का सफर 11 पार्षदों के रिश्तेदारों ने की जीत दर्ज सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी […]
‘पति’ के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए बिंदू सिंह भी ‘सभापति’
पद की रेस में
निवर्तमान अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पार्षदों ने बरकरार
रखा लगातार जीत का सफर
11 पार्षदों के रिश्तेदारों ने की
जीत दर्ज
सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद अध्यक्ष सुवंश राय व उपाध्यक्ष मो इरशाद अहमद की जीत के बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर दोनों पद पर कब्जा जमाने की होड़ में लग गयी है. निवर्तमान सभापति सुवंश राय जहां अपनी पत्नी विभा देवी को सभापति बनाने व खुद सभापति का पति बनने की तैयारी शुरू कर दी है. सुवंश ने तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनायी है. वहीं सभापति का पद सामान्य श्रेणी महिला के लिए आरक्षित होने के चलते उन्होंने वार्ड दो से पत्नी विभा देवी को मैदान में उतारा था,
जिन्होंने जीत दर्ज कर सुवंश को राजनीतिक स्तर पर पहली जीत दिला दी है. उधर, निवर्तमान उपाध्यक्ष इरशाद ने भी जीत की हैट्रिक बनायी है. इसके अलावा वार्ड 16 की पार्षद ललिता देवी, वार्ड 22 के पार्षद मनोज कुमार व वार्ड 25 के पार्षद अरूण राय ने भी तीसरी बार विजय प्राप्त करते हुए जीत की हैट्रिक बनायी है. वहीं वार्ड तीन से ओरम खातून व वार्ड बारह से नगीना देवी ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. जबकी 11 पार्षदों के पुत्र, पत्नी व मां ने जीत दर्ज की है. जबकी नौ नये चेहरे नगर परिषद में पहुंचे है. इधर, वार्ड 28 से स्व रामानेक सिंह की पत्नी बिंदू देवी ने जीत दर्ज की. वहीं पति के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए वह सभापति बनना चाहती है. उधर, रीता गुप्ता ने भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का एलान कर लड़ाई में नया मोड़ ला दिया है. जबकी उपाध्यक्ष पद पर मो इरशाद की दावेदारी बरकरार है. जिसे पहली बार जीत कर पहुंचे आफताब अंजुम चुनौती दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement