7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन के नीचे कट रहीं अग्निपीड़ितों की रात

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिले के डुमरा प्रखंड के पमरा व रून्नीसैदपुर प्रखंड के धनहारा गांव के अग्निपीड़ितों की जिंदगी बदरंग हो गयी है. शनिवार की रात दोनों स्थानों पर हुई अगलगी की घटना के बाद गरीब बेघर हो गये है. जबकि अगलगी के बाद जिंदगी भी बदरंग हो गयी है. गरीबों के घर समेत तमाम अरमान […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिले के डुमरा प्रखंड के पमरा व रून्नीसैदपुर प्रखंड के धनहारा गांव के अग्निपीड़ितों की जिंदगी बदरंग हो गयी है.

शनिवार की रात दोनों स्थानों पर हुई अगलगी की घटना के बाद गरीब बेघर हो गये है. जबकि अगलगी के बाद जिंदगी भी बदरंग हो गयी है. गरीबों के घर समेत तमाम अरमान राख में बदल गये है और इन्हीं राख के बीच गरीब पॉलीथीन काट कर रात गुजार रहे है. पमरा व धनहारा के पीड़ितों को राहत के नाम पर पॉलीथीन व ढाई से तीन हजार रुपये नगद मिले है,
जो अगलगी के इस जख्म पर मरहम लगाने के लिए पर्याप्त नहीं है. बताते चले की सोमवार की रात पमरा गांव में अचानक लगी आग में सेवा निवृत शिक्षक राम भजन दास की पत्नी शिव दुलारी देवी की मौत हो गयी थी. वहीं 13 लोगों का घर समेत सर्वस्व जल गया था. तीन लोग झुलस गये थे. वहीं पांच मवेशियों की मौत हो गयी थी.
अगलगी की इस घटना के बाद गांव के नंदलाल बैठा, शत्रुध्न दास, सगुनी दास, रघुवर दास, राम विनय दास, सज्जन दास, अश्वनी कुमार, ललन दास, शिव शंकर दास, नंदलाल ठाकुर व रामपाल दास समेत 13 परिवार के 70 लोग बेघर हो गये है. राहत के नाम पर प्रति परिवार एक पॉलीथीन व ढाई-ढाई हजार रुपये नगदी दी गयी है.
कुछ ऐसा ही हाल है रून्नीसैदपुर प्रखंड के धनहारा कानू टोल के अग्निपीड़ितों की. 10 अप्रैल की हीं शाम नाश्ता बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग के कारण नौ परिवार बेघर हो गये थे. प्रशासन द्वारा पीड़ितों को तीन-तीन हजार नगद व एक-एक पॉलीथीन सीट मुहैया कराया गया है. पीड़ित सपरिवार इन्हीं पौलीथीन के नीचे दिन की तपती धूप व स्याह रात को काट रहे है.
जिप सदस्य मुनिता देवी ने गुरुवार को धनहारा ग्राम के कानू टोला पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दर्द बांटा.
वहीं अपने निजी कोष से अग्निपीड़ितों के बीच चूड़ा-चीनी व दूध का वितरण किया. मौके पर समाजसेवी जलेश्वर कुमार यादव, जिला पार्षद पति शिवचंद्र पंडित व शत्रुघ्न राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. बताते चले की अगलगी की घटना में ग्रामीण हरिश्चंद्र साह, लालबाबू साह, विष्णुनदेव साह, मुस्मात पुकारी देवी, रामईश्वर साह, सुनीता देवी, अघनु साह, मीरा देवी व गोविंद साह का घर जलकर राख हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें