10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समेत तीन जख्मी, दो गिरफ्तार

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी वार्ड संख्या-दो में बुधवार को दो गुटों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी मो कासिम अंसारी की पत्नी जूही खातून(45 वर्ष), जन्नती खातून(40 वर्ष) एवं मो शमीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी वार्ड संख्या-दो में बुधवार को दो गुटों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

जख्मी मो कासिम अंसारी की पत्नी जूही खातून(45 वर्ष), जन्नती खातून(40 वर्ष) एवं मो शमीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो शमीम एवं मो मकसूद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों गुट के जख्मी लोगों का बयान दर्ज किया है.
जूही खातून ने बयान में मो जहांगीर मंसूरी, भुजबल मंसूरी, मेराज मंसूरी, शमीम उर्फ पोचाई, गुड्डु अंसारी, सरफराज, लड्डु, सहानी खातून, रानी खातून, चांदनी खातून एवं किश्ती खातून को आरोपित किया है. वहीं दूसरे गुट के मो शमीम उर्फ पोचाई ने बयान में मो कासिम, जूही खातून, जन्नती खातून समेत पांच लोगों को आरोपित किया है. दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर पूर्व के विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें