बेलसंड थाना के पचनौर घाट के पास शनिवार को मिले थे महिला व
Advertisement
महिला समेत बच्चों के शवों की हुई पहचान
बेलसंड थाना के पचनौर घाट के पास शनिवार को मिले थे महिला व दो बच्चों के शव तीनों के नदी में डूब कर मरने की आशंका बेलसंड : बेलसंड थाना क्षेत्र के बागमती नदी के पचनौर घाट के पास शनिवार को मिले महिला व दो बच्चों के शव की सोमवार को शिनाख्त हो गयी. मृत […]
दो बच्चों के शव
तीनों के नदी में डूब कर मरने की आशंका
बेलसंड : बेलसंड थाना क्षेत्र के बागमती नदी के पचनौर घाट के पास शनिवार को मिले महिला व दो बच्चों के शव की सोमवार को शिनाख्त हो गयी. मृत महिला की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव निवासी महेश पासवान की पत्नी उषा देवी, उसके पुत्र राहुल कुमार व पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गयी है. तीनों के नदी में डूबने से मौत होने की बात बतायी जा रही है.
मृतका का पति महेश पासवान परदेस में मजदूरी करता है. घर में महिला बच्चों के साथ अकेली रहती थी. ग्रामीणों के अनुसार वह शनिवार को बच्चों के साथ दवा लेने बेलसंड गयी थी. उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था. ग्रामीणों ने बेलसंड जाने के दौरान नदी में डूबने से इन तीनों की मौत की संभावना जतायी है. जबकि कुछ लोग महिला को सनकी भी बता रहे है.
शव के शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. बताते चले की पचनौर गांव में एक साथ तीन शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं शव की शिनाख्त में लगी थी. इसी बीच सोमवार को शव की पहचान हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement