21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंच के 32 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के जिन पंचायतों में पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है, उसमें 32 पंच सदस्य पद शामिल है. सात पद रिक्त है. वहीं तीन पदों पर मतदान संपन्न हो रहा है. प्रेमनगर वार्ड तीन से गायत्री देवी, दस से दुखनी देवी, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा के वार्ड तीन से गीता […]

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के जिन पंचायतों में पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है, उसमें 32 पंच सदस्य पद शामिल है. सात पद रिक्त है. वहीं तीन पदों पर मतदान संपन्न हो रहा है.

प्रेमनगर वार्ड तीन से गायत्री देवी, दस से दुखनी देवी, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा के वार्ड तीन से गीता देवी, मानिकचौक उत्तरी में वार्ड छह से जयकल देवी, 10 से लछमिनिया देवी, मानिकचौक दक्षिणी में वार्ड ग्यारह से अंतिम देवी, कौड़ियालालपुर में वार्ड चार से अमरेश राम, टिकौली वार्ड पांच से असगरी खातून, थुम्मा वार्ड पांच से चन्द्रकला देवी, सात से कौशल्या देवी, ग्यारह से सोनिया देवी, बेलाहीनीलकंठ वार्ड तीन से वेचन मंडल, महिसार वार्ड चार से फूल कुमारी, गंगवाराबुजुर्ग वार्ड तीन से इंद्रकला देवी, चार से मोती महतो, 10 से यासमीन खातून, 12 से शकीला खातून, देवनाबुजुर्ग पंचायत में वार्ड छह से आरती कुमारी,
ग्यारह से रामजनम ढ़ांगर, तिलकताजपुर वार्ड नौ से कुशुम कुमारी, मधौलशानी वार्ड चार से नागेंद्र ठाकुर, छह से रंजू देवी, रून्नीसैदपुर दक्षिणी में वार्ड चार से रामदेव चौधरी, महेशाफरकपुर में वार्ड एक से कैलाश ठाकुर, सात से किशोरी राय, चौदह से संगुनिया देवी, बरहेत्ता वार्ड ग्यारह से विंदेश्वर मंडल, सिरखिरिया वार्ड तेरह से सोमरिया देवी, गुरूदह उर्फ गौसनगर पंचायत के वार्ड एक से चिंता देवी, चार से धनवंती देवी, पांच से सरोज देवी व वार्ड सात से दिनेश राम का पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय है. इन पदों के लिए विधि मान्य एक-एक नामांकन पत्र घोषित किये गये थे. इनमें से कई वार्ड में मात्र एक-एक नामांकन पत्र हीं दाखिल किये गये थे.
कहीं संवीक्षा के बाद मात्र एक नामांकन पत्र वैध पाये गये. मोरसंड वार्ड पांच, थुम्मा वार्ड तीन व मधौलशानी वार्ड सात के रिक्त पंच पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किये गये. वहीं, कौड़ियालालपुर वार्ड 13, मधौलशानी वार्ड 16, सिरखिरिया वार्ड 16 व गुरूदह उर्फ गौसनगर वार्ड 15 के लिए संविक्षा के दौरान एक भी विधि मान्य नामांकन पत्र नहीं पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें