23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 फीसदी मतदान के साथ उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न:

पुरनहिया : प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में पंच पद के लिए कराया गया .मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. उपचुनाव में औसत मतदान लगभग 48 फीसदी हुआ. बसंतपट्टी पंचायत में मध्य विद्यालय बूथ संख्या 48पर कुल वोटर 459 के विरुद्ध 170 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया . औसत मतदान 37 फीसदी रहा. वहीं […]

पुरनहिया : प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में पंच पद के लिए कराया गया .मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. उपचुनाव में औसत मतदान लगभग 48 फीसदी हुआ. बसंतपट्टी पंचायत में मध्य विद्यालय बूथ संख्या 48पर कुल वोटर 459 के विरुद्ध 170 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया . औसत मतदान 37 फीसदी रहा.

वहीं बराही जगदीश पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कन्या बूथ संख्या 68 पर कुल वोटर 495 के विरुद्ध 257 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया .जहां औसत मतदान लगभग 52 फीसदी हुआ .जबकि दोस्तिया पंचायत में मध्य विद्यालय दोस्तिया दक्षिणी बूथ संख्या 87 पर कुल 466 के मुकाबले 261 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.जहां औसत मतदान 56 फीसदी रहा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो रईसुदीन खां ने बताया कि दो मार्च को अनुमंडल मुख्यालय में मतों की गिनती होगी.

अठकोनी में 61.61 प्रतिशत मतदान : तरियानी:प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत के उपचुनाव में वार्ड सदस्य व पंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.वही अठकोनी पंचायत में अनुसूचित जाति बैठका में वार्ड न तीन सदस्य पद के कुल मतदाता की संख्या 422 थी. जिसमें कुल मतदान 250 मतदाताओं ने किया. जिसमें महिला 123 व पुरुष 127 मतदाता शामिल हैं. कुल 61.61 प्रतिशत मतदान हुआ. वही राजाडीह वार्ड न 10 में कुल मतदाता 483 थे. जिसके विरुद्ध महिला 196 व पुरुष 124 मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें कुल मतदान की संख्या 220 रही.कुल 45.54 प्रतिशत मत डाले गये.वही माधोपुर छाता पंचायत में पंच पद के लिए रेवासी वार्ड 5 में कुल मतदाता की संख्या 474 है. जिसके विरुद्ध 250 वोट डाले गये. जिसमें महिला 148 व पुरुष 112 मतदाता रहे. कुल मतदान प्रतिशत 52.60 रहा.उक्त जानकारी बीडीओ संजय कुमार सिंह ने दी है.
कई संस्थानों में लटके रहे ताले
शहर स्थित समृद्ध जीवन के कार्यालय में भी हुई छापेमारी
अमूल्या संचय प्राइवेट लिमिटेड व मेजरगंज स्थित महुआ डेयरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें