सीतामढ़ी : जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक रविवार को डुमरा में लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें राज्य वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी में आयोजित होने वाले 40वां राज्यस्तरीय जूनियर वॉलीबॉल बालक/बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2017 के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है.
Advertisement
24 मार्च से राज्यस्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता
सीतामढ़ी : जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक रविवार को डुमरा में लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें राज्य वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी में आयोजित होने वाले 40वां राज्यस्तरीय जूनियर वॉलीबॉल बालक/बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2017 के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का […]
इसके अलावा जिला परिषद् के उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खान एवं राजेश वात्सायन को उपाध्यक्ष, विकास कुमार सिंह को सचिव, चंदन कुमार को कोषाध्यक्ष, शिवेश कुमार एवं दिग्विजय सिंह को संयुक्त सचिव एवं आनंद बिहारी सिंह व डॉ राजेश कुमार सुमन को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. 51 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. अखिलेश कुमार सिंह, श्याम किशोर प्रसाद, कृष्ण रंजन वर्मा, संजीव शंकर, शैलेश चंद्र झा, राजीव कुमार मिश्रा
, संजय कुमार मन्नु, अतुल कुमार, पंकज कुमार सिंह, रितेश रमण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार काजू, राम ह्दय उर्फ मोहन, संजीव कुमार, संजय कुमार समेत को समिति का सदस्य बनाया गया है. आगामी 24 से लेकर 26 मार्च तक उक्त प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में बिहार राज्य के सभी जिले के खिलाड़ी व टीम भाग लेगी. बैठक में अतुल कुमार को राज्य एथेलेटिक संघ के सचिव नामित करने पर बधाई दी गयी एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया.
सफल आयोजन को ले तैयारी समिति का गठन
पीपी अरुण कुमार सिंह बनाये गये समिति के अध्यक्ष, जिप उपाध्यक्ष समेत तीन समिति के उपाध्यक्ष बनाये गये
51 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन, आनंद बिहारी व डॉ सुमन बनाये गये मीडिया प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement