Advertisement
Bihar/सीतामढ़ी : ट्रैक्टर पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, 18 घायल
सीतामढ़ी/सुप्पी : सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ के घरवारा लचका के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की मौत हो गयी. वहीं महिला समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा अगल-बगल के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. सभी मेजरगंज थाना […]
सीतामढ़ी/सुप्पी : सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ के घरवारा लचका के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की मौत हो गयी. वहीं महिला समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा अगल-बगल के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. सभी मेजरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहनेवाले हैं, जो बगही धाम में महायज्ञ देख कर लौट रहे थे. मृतकों में चालक रंजीत यादव(36 वर्ष) पिता शुकदेव यादव एवं भिखारी यादव(26 वर्ष) पिता जलंधर यादव शामिल हैं. चालक की लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है.
सूचना पर सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक रंजीत यादव बुधवार को परिजन व पास-पड़ोस के करीब 20 से 25 महिला, पुरुष व बच्चों के साथ बगही धाम में चल रहे श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ देखने गये थे.
यज्ञ देखने के बाद सभी सुबह करीब तीन बजे घर लौट रहे थे. अधिकतर लोग ट्रैक्टर के टेलर पर सवार थे, वहीं भिखारी यादव चालक के साथ बगल में बैठा था. ट्रैक्टर की रफ्तार तेज रहने के कारण घरवारा लचका पहुंचने पर चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया. इससे ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
मेजरगंज प्रखंड के बीडीओ सुमन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन को मुखिया श्याम सुंदर राय द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किये गये हैं. वहीं पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20-20 हजार रुपये दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement