10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में अनियमितता की होगी जांच, िदया िनर्देश

डुमरा : बोखड़ा प्रखंड के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बरती गयी अनियमितता के मामले की जांच होगी. डीडीसी ए रहमान ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है. साथ ही जांच प्रतिवेदन की मांग की है. क्या है मामला : खड़का बसंत उत्तरी पंचायत […]

डुमरा : बोखड़ा प्रखंड के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बरती गयी अनियमितता के मामले की जांच होगी. डीडीसी ए रहमान ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है. साथ ही जांच प्रतिवेदन की मांग की है.

क्या है मामला : खड़का बसंत उत्तरी पंचायत में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कइयों बार अधिकारियों को आवेदन दिया. इस क्रम में पंचायत के धनकौल निवासी छोटन नद्दाफ व जावेद अख्तर ने डीडीसी को आवेदन दिया था. जिसमें पंचायत के मुखिया पर 14 वीं वित्त आयोग की राशि के गबन का आरोप लगाया था.
साथ ही बताया था की 14 वीं वित्त आयोग की राशि में से महज 16 फीसदी राशि ही स्वच्छ पेयजल योजना के तहत की गयी है. जबकि इस योजना के तहत 60 फीसदी राशि नये चापाकल लगाने के लिये करने का प्रावधान है. बताया गया कि चापाकल भी सार्वजनिक स्थलों पर लगाने के बजाय व्यक्तिगत रुप से लगाया गया है. पत्र में मुखिया पर शिक्षकों के तबादले में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. इसके आलोक में डीडीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है.
मामला बोखड़ा प्रखंड के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत का
डीडीसी ने डीपीआरओ को दिया जांच का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें