18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष अभियान के तहत दूसरे दिन 94 खाद दुकानों की हुई जांच

रबी मौसम में किसानो को गेहूं व मक्का समेत अन्य फसलों के लिए डीएपी समेत अन्य उर्वरक की आवश्यकता है.

डुमरा. रबी मौसम में किसानो को गेहूं व मक्का समेत अन्य फसलों के लिए डीएपी समेत अन्य उर्वरक की आवश्यकता है. किसानों को उर्वरक उपलब्ध हो इसको लेकर शुक्रवार को जिले के विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का जांच किया गया. साथ ही 94 स्थानों पर छापेमारी किया गया. इस दौरान एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस रद्द तो एसएसबी के सहयोग से सोनबरसा के इंदरवा में अवैध रूप से भंडारित उर्वरक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज़ कराया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएओ शांतनु कुमार ने बताया कि छापेमारी व निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं हैं. दिसंबर माह के अंत तक आईपीएल कंपनी का 13 सौ एमटी यूरिया प्राप्त होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी समेत अन्य उर्वरक सहजता के साथ उपलब्ध करना विभाग की प्राथमिकता है. जिन किसानों को कोई समस्या है तो वे हेल्प लाइन में शिकायत कर सकते हैं. बताया गया कि रबी मौसम में अबतक तीन उर्वरक दुकानदारों का लाइसेंस रद्द तो दो लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई किया गया है. वहीं एक प्राथमिकी व सात दुकानदारों से अनियमितता की बाबत जवाब-तलब किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel