ईदमिलादुन्नबी. मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जगह-जगह नातिया-मुशायरे का आयोजन
Advertisement
जुलूस निकाल कर लोगों ने मनाया जश्न
ईदमिलादुन्नबी. मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जगह-जगह नातिया-मुशायरे का आयोजन मोहम्म्द साहब ने दुनिया को अमन-चैन, मोहब्बत, सच्चाई व इंसाफ का दिया था पैगाम शहर के िनकाले गये जुलूस में शामिल लोग, डुमरा एवं पुपरी में जुलूस निकालते मुसलमान भाई. सुन्नी धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाल मोहम्मद साहब को किया याद जुलूस के बाद मिलाद का […]
मोहम्म्द साहब ने दुनिया को अमन-चैन, मोहब्बत, सच्चाई व इंसाफ का दिया था पैगाम
शहर के िनकाले गये जुलूस में शामिल लोग, डुमरा एवं पुपरी में जुलूस निकालते मुसलमान भाई.
सुन्नी धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाल मोहम्मद साहब को किया याद
जुलूस के बाद मिलाद का आयोजन
नार-ए-तकवीर के साथ देशभक्ति का िदखा जज्बा
सीतामढ़ी : हजरत मोहम्मद का जन्म सन 570 ईसवी में सऊदी अरब के शहर मक्का में हुआ था. उन्होंने इस्लाम धर्म का प्रवर्तन किया. इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी संदेशवाहक माने जाते है. मोहम्मद वह नबी है जिसने हमेशा सच बोला और सच का साथ दिया.
उनके दुश्मन भी उन्हें सच्चा कहते थे और ये बात इतिहास में पहली बार मिलती हैं. हजरत मोहम्मद ने स्त्रियों को संपत्ति रखने का अधिकार दिया. पहले यह परंपरा थी कि विरासत का अधिकारी वही हो सकता जो बरछा व तलवार चलाने में माहिर हो, लेकिन बाद में औरत के पैतृक विरासत में हिस्सेदार बनाया गया.
कुरान कहता है कि इनसान को खुदा की इबादत के लिए पैदा किया गया है. लेकिन इबादत (उपासना) की उसकी अपनी अलग परिभाषा है. खुदा की इबादत केवल पूजा पाठ आदि तक सीमित नहीं है. बल्कि हर वह कार्य जो अल्लाह के आदेशानुसार उसकी प्रसन्नता व मानव- जाति की भलाई के लिए भी है. हजरत मोहम्मद 63 साल की उम्र में इसी तारीख व सोमवार की सुबह दुनिया को छोड़ गये.
डुमरा. हजरत मोहम्मद साहब ने समाज में अमन का पैगाम दिया था. आज के हीं दिन उन्होंने मक्का से मदीना पिजरत की थी और मेराज के लिए तसरिफ ले आये. राजोपट्टी जमा मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान कासमी ने बताया कि दुनिया में जितने भी धर्म हैं, सभी इनसानों का बनाया हुआ है, लेकिन मुसलमानों का धर्म अल्लाह द्वारा बनाया गया है.
परिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड के एकडंडी, मैसहा सिसवा, झपहा, बेतहा, परिहार अंसारी मोहल्ला, पटीया टोला समेत दर्जनों गांव में मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस भव्य जुलूस निकाली गयी. जुलूस में सैकड़ों की भीड़ थी. मौके पर मदरसा के मौलवी व छात्रों ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की. उनकी याद में नजम व नाथ शरीफ पढा. मौके पर कांग्रेस नेता मो शम्स शाहनवाज, पूर्व सांसद अर्जुन राय, जदयू जिलाध्यक्ष ज्याउद्दीन खां, जिला पार्षद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह मौजूद थे.
बैरगनिया : प्रखंड के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्न ए-ईद मिलादुन नवी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान नगर के बैरगनिया बाजार, भकुरहर, सिंदुरिया, अशोगी, ग्रामीण क्षेत्र के परसौनी, जोरियाही, चकवा, भतौलिया, सतपूर्वा, पचटकी, पताही समेत अन्य गांवों से पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाली गयी. जुलूस में शामिल लोग मोहम्मद साहब के इवादत में नारे लगा रहे थे. मौके पर तनवीर अली खान, मिंहजूल अंसारी, महमूद आलम खान, अख़लाक़ खान, इक़बाल अहमद खान, कौशर अली खान, नन्हे खान, हाफिज अहमद रजा उष्मानी व असगर अली समेत सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे.
डुमरा : मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को तलखापुर रजा नगर में जुलूस ए मोहम्मद का आयोजन किया गया. जुलूस का नेतृत्व जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खान ने किया. जुलूस रजा नगर से मिल टोला, अंसारी रोड, राजोपट्टी, साहु चौक, शंकर चौक, बड़ी बाजार होते हुये तलखापुर पहुंची. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, सुरेंद्र कुमार यादव, मो अल्लाउद्दीन, मो मोईनुद्दीन, अजय मंडल, उमेश राय, गुलाम, जिलानी खां, मेराजुद्दीन खां, सागीर खां व समेत अन्य लोग मौजूद थे.
सुरसंड : मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर प्रखंड के पाकर टोला, सासपट्टी, खाजानगर, बनौली, चांदपट्टी में मोहम्मदी निकाली गयी. जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरदवा व हुजुर की आमद मरदवा चरम पर थी. इस मौके पर मिलाद का भी आयोजन किया गया. मिलाद में अलीमों ने मोहम्मद साहब द्वारा बताये गये उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर नन्हें अंसारी, सकील अंसारी व जमालुद्दीन समेत अन्य मौजूद थे.
सीतामढ़ी : मदरसा इसलामिया वलिया, मानिक चौक की ओर से भव्य जलसा के साथ जुलूस निकाली गयी. जुलूस का नेतृत्व मदरसा सचिव हजरत मुफ्ती मुहम्मद जफाउल्लाह रजीव मिस्बाही व संचालन कमेटी मास्टर मो इस्माइल ने किया.
जुलूस में प्रसिद्ध इसलामी स्कॉलर सह खानकाह आलिया कादरीया, बरकतिया, रजवीया, अशरफिया के अलावा कोषाध्यक्ष अनीश आलम व मो मुस्तकिम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
सीतामढ़ी : मोहम्मद साहब इस दुनिया में तब आये जब जेहालत जुल्म, नाइंसाफी और अत्याचार चरम पर था. उन्होंने अत्याचार व नफरत को समाप्त कर इंसानी समाज को छुटकारा दिलाया. उक्त बातें भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक मोरचा के नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. कहा हैं कि आज का दिन मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का दिन है. उन्होंने दुनिया को अमन, मोहब्बत, सच्चाई, इंसाफ कर पैगाम दिया है.
बोखड़ा : प्रखंड के बनौल, पोखरैरा व कुरहर समेत विभिन्न गांवों में भी वाहनों के काफिले के साथ झांकी निकाली गयी.बनौल गांव से निकाली गयी जुलूस बलूआहा व पोखरैरा के अलावा गौरी गांव होते हुए बनौल मदरसा पहुंची. जुलूस में मोहम्मद जावेद अख्तर, मोहम्मद तस्लीम खान, अब्दुल गफूर राइन, मोहम्मद कलाम खान, असलम अंसारी, हाफिज समसाद, मोहम्मद दानिश, मिंहाज तरन्नुम, जरजिस अहमद लाडले, मोहम्मद गालिब, मोहम्मद रहमतूल्ला रिजवी समेत बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे. सुरक्षा का कमान थाना प्रभारी ललन कुमार व एसआइ मनोज गुप्ता संभाल रखे थे.
मेजरगंज . प्रखंड में सोमवार को पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन बड़ी धूम-धाम व शांति पूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुख्यालय बाजार,बसबिट्टा,रघुनाथ पुर, रतनपुर, डुमरी खुर्द,अखरडीहा व पुरानी बाजार के मुसलमान भाइयों ने जुलूस निकाल कर खुशियां मनायी. वहीं, विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
बोखड़ा जुलूस के दौरान मुस्तैद पुलिस अिधकारी एवं परिहार में सभा को संबोधित करते मौलवी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement