12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो से 853 बोतल शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने बलहा हाइस्कूल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 853 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने बलहा हाइस्कूल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 853 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर तिरकौलिया निवासी विनोद राय के पुत्र विपिन कुमार एवं बरियापुर निवासी शिवशंकर राय के पुत्र रिंटू राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 450 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने सोमवार की रात पिलर संख्या 303/6 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 450 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत मरूवाही वार्ड संख्या 10 निवासी दिनेश महतो के पुत्र धर्मेंद्र महतो के रूप में हुई है. एसएसबी के मुख्य आरक्षी सामान्य मो इलियास के नेतृत्व में जब्त की गयी शराब व अनिबंधित बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel