सुरसंड. वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव से पश्चिम एनएच 227 पर एक बाइक सवार से 8.25 लाख नकद जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुअनि सुरेंद्र कुमार द्वारा वाहन जांच के क्रम में सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर जा रहे बाइक सवार से उक्त राशि जब्त की गयी. पुलिसिया पूछताछ में बाइक सवार सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह सीतामढ़ी में थोक व्यवसायी के यहां रहकर खुदरा व्यापारियों से पैसा वसूली का काम करता है. वह खुदरा व्यापारियों से पैसा वसूली कर सीतामढ़ी लौट रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. ऐसी स्थिति में 49 हजार से अधिक की राशि बगैर वैध कागजात के लेकर चलने की मनाही है. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी नकदी की जांच के लिए कमेटी गठित की जायेगी. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

