पूर्व चंपारण से अपहृत लड़की मुक्त, प्राथमिकी फोटो नंबर- 17 लड़की का बयान दर्ज करती महिला थानाध्यक्षसीतामढ़ी : नगर स्थित रेड लाइट एरिया से बुधवार की रात्रि दलाल की चंगुल से फरार लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बोहा टोला निवासी मो फिरोज को आरोपित किया गया है. फरार लड़की ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वह पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासाहन की रहने वाली है. करीब दो माह पूर्व वह अपने जीजा के भाई की शादी में अपने जीजा के साथ उसके गांव पश्चिमी चंपारण जिले के सनसरैया गांव गयी हुई थी. दो दिन के बाद बीमार होने पर उसे उसके जीजा इलाज कराने के लिए बेतिया ले गये. इलाज के दौरान शाम हो जाने पर उसका जीजा रिक्शा पर बैठा कर घर चले जाने के लिए कह कर दुकान पर चला गया. इसी बीच रास्ते में एक बोलेरो रुकी. बोलेरो से मुंह बांधे हुये दो लोग बाहर निकले और उसे रिक्शा से उतार कर जबरन बोलेरो में बैठा लिया. बोलेरो से चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट की गयी. रास्ते में दोनों व्यक्ति अपना चेहरा खोला. एक व्यक्ति लंबा, सांवला व पतला था, जबकि दूसरा व्यक्ति दुबला, गोरा व लंबा था. दोनों व्यक्ति उसे अपने घर में रख कर बाहर चला गया. दो दिन के बाद दोनों व्यक्ति गलत काम करने के लिए दबाव देने लगा, तैयार नहीं होने पर जबरन उसके साथ बलात्कार किया गया. बाद में देह व्यापार कराने लगा. थोड़े दिन बाद पता चला कि उसका अपहरण करने वाले का नाम मो फिरोज है. बुधवार की रात्रि सोये अवस्था में मौका पा कर वह फरार हो गयी व पास के बस्ती में जा कर शरण ली, जहां से पुलिस को सूचना दी गयी.
BREAKING NEWS
पूर्व चंपारण से अपहृत लड़की मुक्त, प्राथमिकी
पूर्व चंपारण से अपहृत लड़की मुक्त, प्राथमिकी फोटो नंबर- 17 लड़की का बयान दर्ज करती महिला थानाध्यक्षसीतामढ़ी : नगर स्थित रेड लाइट एरिया से बुधवार की रात्रि दलाल की चंगुल से फरार लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बोहा टोला निवासी मो फिरोज को आरोपित किया गया है. फरार लड़की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement