आनंद मार्ग में तीन दिवसीय धर्मसभा व कीर्तन शुरू फोटो- 40 यौगिक चिकित्सा करते अवधूत, 41 आनंद मार्ग का सूत्र वाक्य जाप करते संत व बच्चेसीतामढ़ी : आनंद मार्ग आश्रम, भीसा, डुमरा के तत्वावधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय धर्मसभा व कीर्तन महायज्ञ शुरू हो गया. इस यज्ञ में शामिल होने के लिए अमेरिका, नेपाल, मलेशिया समेत अन्य देशों के अलावा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से साधु-संत व संस्था से जुड़े लोग आये हुए हैं. सुबह छह से आठ बजे तक महिला व पुरुषों की अलग-अलग ओली को योग का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक लेश चंद्र ने योगासन समेत अन्य योग का प्रशिक्षण दिया. आचार्य सेवावृत्तनंद अवधूत व आचार्य दिवाकरानंद अवधूत द्वारा संयुक्त रूप से 48 घंटे का संकीर्तन ‘बाबा नाम केवलम्’ शुरू किया गया. इधर, गीता भवन, डुमरा में यौगिक चिकित्सा का शुभारंभ आचार्य तन्मयानंद अवधूत द्वारा किया गया. 11 बजे से धर्म चर्चा शुरू की गयी. मौके पर आचार्य वीतमोहानंद अवधूत ने कहा कि मनुष्य का मुख्य लक्ष्य है परमात्मा की प्राप्ति. भीसा हॉल्ट स्थिति ज्ञान-विज्ञान पब्लिक स्कूल में पटना से आये कृषि विशेषज्ञ रमेशचंद्र ने किसानों को उन्नत खेती का गुर सिखाया. आचार्य विवेक रंजनानंद अवधूत ने बताया कि शाम में कोलकत्ता व शांति निकेतन से आये कलाकारों द्वारा प्रभात संगीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
आनंद मार्ग में तीन दिवसीय धर्मसभा व कीर्तन शुरू
आनंद मार्ग में तीन दिवसीय धर्मसभा व कीर्तन शुरू फोटो- 40 यौगिक चिकित्सा करते अवधूत, 41 आनंद मार्ग का सूत्र वाक्य जाप करते संत व बच्चेसीतामढ़ी : आनंद मार्ग आश्रम, भीसा, डुमरा के तत्वावधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय धर्मसभा व कीर्तन महायज्ञ शुरू हो गया. इस यज्ञ में शामिल होने के लिए अमेरिका, नेपाल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement