20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बथनाहा में नामांकन को उमड़ा जन सैलाब

बथनाहा में नामांकन को उमड़ा जन सैलाब फोटो नंबर-44 से 53 तक मुखिया प्रत्याशियों का फोटो–विभिन्न पदों के लिए 650 से अधिक प्रत्याशियों ने दिया नामांकन–मुखिया के 21 पद पर शुक्रवार को 180 नामांकन–दर्जनों दिग्गजों ने भरा नामांकन पर्चासीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन […]

बथनाहा में नामांकन को उमड़ा जन सैलाब फोटो नंबर-44 से 53 तक मुखिया प्रत्याशियों का फोटो–विभिन्न पदों के लिए 650 से अधिक प्रत्याशियों ने दिया नामांकन–मुखिया के 21 पद पर शुक्रवार को 180 नामांकन–दर्जनों दिग्गजों ने भरा नामांकन पर्चासीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के चौथे दिन जन सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह 10 बजते ही प्रखंड मुख्यालय के आस-पास के करीब दो कि मी की दूरी में चारों ओर जाम हो गया. इस दौरान सुरसंड, परिहार व बेला जाने वाले यात्रियों को दिन भर जाम की समस्याओं से जूझना पड़ा. गुरुवार तक भदवा होने के कारण नामांकन धीमी गती से चला. शुक्रवार को भदवा उतरते ही नामांकन को जन सैलाब उमड़ पड़ा. चिलचिलाती धूप के बावजूद नामांकन में शामिल होने के लिए प्रखंड के दूर दराज से हजारों की संख्या में समर्थक उपड़ पड़े थे. दिग्गज प्रत्याशियों द्वारा शक्ति परीक्षण करने के लिए दर्जनों वाहनों में भर कर पंचायत से महिला-पुरूष व बच्चों को लाया गया था. कई प्रत्याशियों द्वारा भीड़ दिखाने के लिए स्कूली बच्चों को भी प्रखंड मुख्यालय लाया गया था. हालांकि शुक्रवार का नामांकन शांति पूर्ण रहा. बीडीओं विनय कुमार सिंह के अनुसार शुक्रवार को चौथे दिन मुखिया पद के लिए कुल 180 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें कई निवर्तमान मुखिया, सरपंच व पंसस शामिल हैं. इन दिग्गजों ने भरा नामांकन पर्चामुखिया पद के प्रत्याशी : रुपौली रुपहारा पंचात से रामेश्वर साह, सिंगरहिया पंचायत से रूपम देवी, निवर्तमान मुखिया राम जागेश्वर महतो की पत्नी चंद्रकला दवी व पूर्व मुखिया सुरेंद्र झा की पत्नी शर्मीला दवेी, डायन छपरा पंचायत से मुरारी कुमार, बथनाहा पश्चिमी पंचायत से पार्वती देवी, पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव, महुआवा पंचातयत से पूर्व मुखिया वीणा देवी के पति लाल बाबू भगत, रनौली पंचायत से शीला देवी, मझौलिया पंचायत से राजीव रंजन उर्फ बबलू झा, तुरकौलिया पंचायत से मनीष शुक्ला, मटियार कला पंचायत से राजदेव महतो समेत 21 पंचायतों को मिला कर कुल 180 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि इस तरह शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 180, सरपंच पद के लिए 76, पंसस पद के लिए 131, वार्ड पंच पद के लिए 122 व वार्ड सदस्य पद के लिए करीब 150 से भी अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel