15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में जहां छात्र ने दम तोड़ा, वहीं मछलियों के लिए मची रही लूट

नगर के झझिहट चौक (पुपरी–बेनीपट्टी रोड) के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोचिंग जा रहे साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई.

पुपरी (सीतामढ़ी). नगर के झझिहट चौक (पुपरी–बेनीपट्टी रोड) के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोचिंग जा रहे साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और उसकी चपेट में छात्र आ गया.

पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर पलटते हुए छात्र को कुचल दिया

मृतक की पहचान नगर निवासी संतोष दास के 16 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. बताया गया कि रितेश रोज की तरह साइकिल से कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान बेनीपट्टी की ओर से आ रही पिकअप वैन ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर पलटते हुए छात्र को कुचल दिया. मौके पर ही रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार राजीव कुमार (30 वर्ष), शिवहर जिले के पिपराही निवासी उमेश साह का पुत्र, भी बुरी तरह जख्मी हो गया. राजीव बुनियादी केंद्र में कार्यरत बताया जा रहा है. दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक इलाज के बाद राजीव को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.

हादसे के बाद झझिहट चौक पर अफरातफरी

हादसे के बाद झझिहट चौक पर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रितेश की मौत की खबर मिलते ही परिजन और आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

पिकअप वैन पर मछलियों से भरा ड्रम लदा था

जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन पर मछलियों से भरा ड्रम लदा था, जिसे चालक मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से लेकर जा रहा था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन, बाइक और साइकिल को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल चालक की तलाश की जा रही है, जबकि मृतक के परिजन की ओर से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

मानवता को शर्मसार करती तस्वीर

हादसे के बाद एक ओर जहां छात्र की लाश सड़क पर पड़ी थी, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पिकअप वैन से गिरी मछलियों को लूटने में व्यस्त दिखे. कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे रहे. इस दृश्य ने मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया और मानवता पर सवाल खड़े कर दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel