सीतामढ़ी में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है, जहां फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर युवती और उसकी बहन की तस्वीरों से आपत्तिजनक पोस्ट किए गए. साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती और उसकी बहन की तस्वीरों का दुरुपयोग कर आपत्तिजनक पोस्ट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना, सीतामढ़ी में प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद
गिरफ्तार युवक की पहचान मणिभूषण कुमार के रूप में हुई है, जो जिले के परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपट्टी गांव निवासी जयचंद महतो का पुत्र है. साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी और उसकी बहन की तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान
एसपी के निर्देशन में गठित साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मेटा से प्राप्त आईपी एड्रेस और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की. इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. साइबर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सतर्कता से करें और किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाने को दें.सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट से कैसे बचें
सोच-समझकर पोस्ट करें
गुस्से, भावुकता या जल्दबाज़ी में कुछ भी पोस्ट न करेंपोस्ट करने से पहले खुद से पूछें: क्या यह किसी की भावना आहत कर सकता है?
भाषा और शब्दों पर ध्यान दें
अपशब्द, तंज, भड़काऊ या नफरत फैलाने वाली भाषा से बचें
धर्म, जाति, लिंग, राजनीति जैसे संवेदनशील विषयों पर अतिरिक्त सावधानी रखेंफेक न्यूज़ और अफवाहों से बचें
बिना जांच-पड़ताल के कोई पोस्ट या फ़ॉरवर्ड न करेंभरोसेमंद स्रोत से जानकारी की पुष्टि करें
प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें
अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स सही करें
अनजान लोगों को टैग करने या मैसेज करने की अनुमति सीमित रखेंदूसरों की पोस्ट पर प्रतिक्रिया में संयम रखें
उकसाने वाली पोस्ट पर बहस या गाली-गलौज न करेंबेहतर है ऐसे पोस्ट को ब्लॉक, म्यूट या रिपोर्ट करें
कानून और नियमों की जानकारी रखें
आईटी एक्ट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गाइडलाइंस समझें
आपत्तिजनक पोस्ट कानूनी कार्रवाई का कारण बन सकती हैबच्चों और युवाओं को जागरूक करें
उन्हें डिजिटल शिष्टाचार सिखाएंसमझाएं कि ऑनलाइन पोस्ट भी वास्तविक जीवन जितनी ही ज़िम्मेदारी मांगती है
शक हो तो पोस्ट न करें
अगर किसी पोस्ट को लेकर ज़रा भी संदेह हो, तो उसे पोस्ट न करना ही बेहतर है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

