15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक पर तलवार और फरसे से हमला, उंगली काटी, मरा समझकर भागे हमलावर

हरिहरपुर गांव में गुरुवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने युवक पर तलवार और फरसे से ताबड़तोड़ वार कर उसे मरणासन्न कर दिया.

सीतामढ़ी (डुमरा). जिला अंतर्गत डुमरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गुरुवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने युवक पर तलवार और फरसे से ताबड़तोड़ वार कर उसे मरणासन्न कर दिया. इस हमले में युवक की उंगली भी काट दी गई है. गंभीर रूप से घायल युवक, सुजीत राय, का इलाज फिलहाल एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

घात लगाकर किया गया हमला

पीड़ित के भाई अनरजीत राय ने बताया कि घटना उस समय हुई जब सुजीत घर के पास स्थित परती जमीन की ओर गया था. आरोप है कि वहां पहले से घात लगाए राम आधार राय और शुभ नारायण राय ने धारदार हथियारों के साथ सुजीत पर हमला बोल दिया.

शरीर पर कई जगह गहरे जख्म

परिजनों के अनुसार, हमलावरों की नीयत सुजीत की जान लेने की थी. उन्होंने पीछे से गर्दन पर तलवार से वार किया और सिर पर फरसे से हमला किया. इसके अलावा:

दाहिनी जांघ को धारदार हथियार से बुरी तरह चीर दिया गया.

हमले के दौरान युवक के हाथ की एक उंगली कटकर अलग हो गई.

शरीर से अत्यधिक खून बह जाने के कारण वह बेहोश हो गया.

होश आया और उसने शोर मचाया

हमलावर सुजीत को मृत समझकर मौके से फरार हो गए. कुछ समय बाद जब सुजीत को होश आया और उसने शोर मचाया, तब उसकी पत्नी रानी कुमारी और चचेरा भाई अजय कुमार वहां पहुंचे. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है. डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की गहन छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel