डुमरा : जिले के 236 कातिबों से एक बार फिर स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसका संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले कातिबों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. इस बीच, प्रधान सचिव केके पाठक ने हड़ताल के चलते राजस्व की हुई क्षति को गंभीरता से लिया है.
श्री पाठक ने जिला अवर निबंधक को मॉडल डीडी के आधार पर निबंधन करने का आदेश दिया है. जिला अवर निबंधक निगम प्रकाश ज्वाला ने बताया कि शनिवार को एक भी निबंधन नहीं हुआ. अगर कोई व्यक्ति मॉडल डीड के आधार पर निबंधन कराना चाहता है तो निबंधन की जायेगी. 89 पुराने व 147 प्रशिक्षु कातिबों से स्पष्टीकरण पूछा गया है, इनमें सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय से जुड़े 81, परिहार के 28, पुपरी के 48, बेलसंड के 28, भुतही के 31 व ढ़ेंग के 20 कातीब शामिल हैं.