परिहार : प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद को 41, सरपंच पद को 28, पंसस पद को 44, वार्ड सदस्य को 103 व पंच पद को 53 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
Advertisement
परिहार प्रखंड में 269 ने किया नामांकन
परिहार : प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद को 41, सरपंच पद को 28, पंसस पद को 44, वार्ड सदस्य को 103 व पंच पद को 53 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. पंसस पद के प्रत्याशी : पंसस पद के लिए परसा से कौसर जहां, राबिया खातून, बाया से नजमा खातून, असगरी खातून, लहुरिया […]
पंसस पद के प्रत्याशी : पंसस पद के लिए परसा से कौसर जहां, राबिया खातून, बाया से नजमा खातून, असगरी खातून, लहुरिया से अब्दुल गनी, जहीदा पवरिया, मो अरसद रेजा, खैरवा मलाही से रघुनाथ पासवान, मनपौर से मजहरूल हक, अनवर राइन, रमेश पाल, हबीब, बेतहां से मो वैश, सपीना खातून, नरंगा दक्षिणी से रामाशीष राम, विष्णुपुर से संजु देवी, बेला मछपकौनी से गुलशन खातून, जगदर से रजिया खातून, महादेवपट्टी से शिवराजी देवी,
साजिया खातून, हाजरा खातून, धड़हरवा सहजौली से ममता झा, मानिकपुर मुसहरनिया से अब्दुल समद, बीगू पासवान, मो शाहिद, बुधन राय, संजय कुमार, रामविनय राय, परिहार उत्तरी से मो सउद आलम, अब्दुल्ला, बुधनी खातून, पिपरा विशनपुर से राजा अंसारी, सत्यनारायण ठाकुर, परिहार दक्षिणी से सोफिया तरन्नुम, बराही से मो नेजामुद्दीन अंसारी, दीप नारायण मंडल, सुतिहारा से सीता देवी, बबुरवन से सुनैना देवी, रीता देवी, अहमदी खातून, सुशीला देवी, सिरसिया से सुबोध कुमार, कुमारी देवी व कोइरिया पिपरा से नंदलाल पंडित ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement