28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमिनाशक टैबलेट खाने से 100 बच्चे हुए बेहोश

बेला/परिहार (सीतामढ़ी) : प्रखंड के मध्य विद्यालय मलहा टोल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कृमि नाशक दवा अलवेंडाजोल खाने से एक-एक कर 100 से अधिक बच्चे बेहोश हो गये. कुछ देर तक स्कूल के प्रधान शिक्षक चंद्रभूषण व शिक्षकों को कुछ समझ में हीं नहीं आया कि दवा खाते […]

बेला/परिहार (सीतामढ़ी) : प्रखंड के मध्य विद्यालय मलहा टोल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कृमि नाशक दवा अलवेंडाजोल खाने से एक-एक कर 100 से अधिक बच्चे बेहोश हो गये. कुछ देर तक स्कूल के प्रधान शिक्षक चंद्रभूषण व शिक्षकों को कुछ समझ में हीं नहीं आया कि दवा खाते ही बच्चों की स्थिति क्यों बिगड़ने लगी.

दवा खाने के कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में बच्चों के बेहोश होने पर प्रधान ने पीएचसी प्रभारी डाॅ अशोक कुमार चौधरी को जानकारी दी. तब तक बच्चों के बेहोश होने की बात गांव में फैल गयी. जो लोग जहां था और जिस स्थिति में था वे अपने बच्चों की सलामती की दुआ मांगते स्कूल की ओर दौड़ पड़े. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी.
देखते ही देखते स्कूल के परिसर में काफी भीड़ जुट गयी. स्कूल में इधर-उधर बेहोश पड़े बच्चों को देख उनके अभिभावकों के होश उड़ने लगे. महिलाएं रोने लगी और ऊपर वाले से अपने लाल की सलामती की दुआ मांगने लगी. इसी बीच, प्रधान शिक्षक की सूचना पर पीएचसी से एंबुलेंस भेज कर एक बार में 31 पीड़ित छात्र-छात्राओं को लाया गया और इलाज शुरू किया गया.
वहीं, कुछ बच्चों को उनके अभिभावक निजी चिकित्सक के यहां ले गये. पीएचसी में दो-ढ़ाई घंटा तक चले इलाज के बाद सभी 31 बच्चे धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगे. बाद में सभी को स्वच्छ पानी पिला कर उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डाॅ चौधरी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. आखिर कृमि नाशक दवा में ऐसी कौन सी चीज थी कि बच्चे बेहोश हो गये, के बारे में डाॅ चौधरी ने कुछ भी बताने से परहेज किया.
डीएम करेंगे पुरस्कृत : जिन पंचायतों में एक से 19 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को खुराक दी जायेगी, वहां के प्रधान शिक्षक, सेविका, सहायिका, सीआरसी प्रभारी व महिला पर्यवेक्षिका को जिला स्तर पर डीएम पुरस्कृत करेंगे. साथ हीं उन पंचायतों को एनडीडी- आदर्श पंचायत घोषित किया जायेगा.
सभी 17 प्रखंडों के तीन-तीन पंचायतों को एनडीडी आदर्श पंचायत घोषित करने के लिए चयन किया गया है, जिसमें डुमरा प्रखंड की बरियारपुर, लगमा व मुरादपुर पंचायत शामिल है. मौके पर डीडीसी ए रहमान, सीएस डा राजेंद्र दास, डीपीओ चंदन चौहान, डीइओ उमेश सिंह, डीपीओ प्रेमचंद्र, जयशंकर ठाकुर व डीइओ केडी पूर्वे समेत अन्य मौजूद थे.
पीएचसी प्रभारी ने किया उद्घाटन
रून्नीसैदपुर . प्रखंड के मध्य विद्यालय, सैदपुर में पीएचसी प्रभारी डा अजय कुमार पांडेय ने बच्चों को कृमि नाशक दवा खिला कर कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन किया. एक से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के करीब 400 छात्र-छात्राओं को दवा दी गयी. मौके पर डाॅ निर्भय कुमार, डाॅ दिनेश कुमार,
एएनएम सुभद्रा कुमारी, प्रधान शिक्षक नंदकिशोर मंडल व मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
बच्चों को दी गयी दवा : चोरौत . प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों को अलवेंडाजोल का टैबलेट खिलाया गया. बीइओ मीरा कुमारी ने मध्य विद्यालय, बलसा में कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा खिलायी. मौके पर प्रधान शिक्षक राम विनोद पांडेय, पवन मंडल व विनोद मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें