13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक अपूर्ण इंदिरा आवास पूर्ण करायें

डुमरा : जिले में बड़ी संख्या में अपूर्ण इंदिरा आवास है. इसे पूरा कराने के लिए अब हर सप्ताह बीडीओ लक्ष्य निर्धारित करेंगे. लंबित आवास को पूरा कराने की जिम्मेदारी इंदिरा आवास सहायक पर्यवेक्षक व विकास मित्रों को सौंपी गयी है. डीएम राजीव रौशन ने 31 मार्च तक लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का […]

डुमरा : जिले में बड़ी संख्या में अपूर्ण इंदिरा आवास है. इसे पूरा कराने के लिए अब हर सप्ताह बीडीओ लक्ष्य निर्धारित करेंगे. लंबित आवास को पूरा कराने की जिम्मेदारी इंदिरा आवास सहायक पर्यवेक्षक व विकास मित्रों को सौंपी गयी है. डीएम राजीव रौशन ने 31 मार्च तक लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का एक बड़ा टास्क सौंपा है. बता दें कि पूरे जिले में 15962 आवास लंबित है.

किस प्रखंड में कितने लंबित
डुमरा प्रखंड में 1800, रीगा में 1200, मेजरगंज में 700, बैरगनिया में 350, सुप्पी में 850, परसौनी में 350, बेलसंड में 450, रून्नीसैदपुर में 2600, बोखड़ा में 220, नानपुर में 850, पुपरी में 1100, चोरौत में 120, नानपुर में 900, सुरसंड में 1000, परिहार में 2300, सोनबरसा में 850 व बथनाहा प्रखंड में 322 इंदिरा आवास लंबित है.
14 लाभुकों पर नीलाम वाद
इंदिरा आवास के वैसे लाभुक जो राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करा रहे हैं, उनसे राशि की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीएम राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में डीडीसी ए रहमान द्वारा परसौनी प्रखंड के 14 लाभुकों से आवास की राशि की वसूली के लिए उनके खिलाफ नीलाम वाद दायर कराया गया है.
वहीं विभिन्न प्रखंडों के 9023 लाभुकों को उजला नोटिस एवं 1163 को लाल नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें