21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ साक्षरता उपलब्ध नहीं करा रहे संचिका

डीपीओ साक्षरता उपलब्ध नहीं करा रहे संचिका — जिप अध्यक्ष ने डीपीओ से पूछा स्पष्टीकरण सीतामढ़ी. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, आइटी समन्वयक का चयन व तालिमी मरकज की संचिका अब तक जिला परिषद अध्यक्ष को नहीं मिल सकी है. उनके बार-बार के निर्देश के बावजूद डीपीओ, साक्षरता संचिका उपलब्ध नहीं करा […]

डीपीओ साक्षरता उपलब्ध नहीं करा रहे संचिका — जिप अध्यक्ष ने डीपीओ से पूछा स्पष्टीकरण सीतामढ़ी. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, आइटी समन्वयक का चयन व तालिमी मरकज की संचिका अब तक जिला परिषद अध्यक्ष को नहीं मिल सकी है. उनके बार-बार के निर्देश के बावजूद डीपीओ, साक्षरता संचिका उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. इसे ले जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने डीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. — क्या है पूरा मामला पत्र में जिप अध्यक्ष ने कहा है कि 30 दिसंबर 15 को बैठक में हीं तालिमी मरकज की संचिका पर चर्चा हुई थी और 57 तालिमी मरकज को प्रशिक्षण दिलाने के लिए संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. सात जनवरी तक निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया. आठ जनवरी को डीपीओ को पत्र भेज 24 घंटा के अंदर संचिका उपस्थापित करने को कहा गया था. डीपीओ ने भेजे जवाब में कहा था कि उक्त संचिका अग्रेतर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को भेजी गयी है, जबकि पत्र में इसका उल्लेख नहीं था कि संचिका किनके पास व कब भेजी गयी. 30 दिसंबर की बैठक में डीपीओ ने संचिका भेज देने की बात कही थी. अध्यक्ष का मानना है कि गड़बड़ी व अनियमितता को छिपाने के प्रयास में उनके पास संचिका नहीं भेजी जा रही है. — 57 का प्रशिक्षण शुरू इधर, डीपीओ साक्षरता द्वारा 14 जनवरी से 57 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया. इसे अध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन माना है. डीपीओ द्वारा अध्यक्ष के उस निर्देश का भी पालन नहीं किया गया है, जिसमें विद्यालय व विषयवार रिक्त पदों की सूची की मांग की गयी थी. पत्र में कहा गया है कि मुख्य कार्यक्रम समन्वयक का पद वर्षों से रिक्त है और यह पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इसकी भी संचिका की मांग की गयी थी. डीपीओ ने जनशिक्षा के निदेशक को पत्र लिख कर उसकी प्रति अध्यक्ष को भेज दी थी. अध्यक्ष का कहना है कि निदेशक से मार्गदर्शन पूर्व में क्यों नहीं मांगी गयी और इतने दिनों तक मामला को लंबित रखा गया. अध्यक्ष ने कहा है कि स्पष्टीकरण सौंपे कि किस परिस्थिति में उनके आदेश का अनुपालन नहीं कर उक्त विषय वस्तु से उनको अलग रखा जा रहा है. इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है. बॉक्स :-बैठक बुलाने को पत्र सीतामढ़ी : जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने डीडीसी को पत्र भेज प्रभारी जिला अभियंता महेश कुमार चौधरी व कनीय अभियंता महेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला परिषद की बैठक बुलाने की आवश्यकता नहीं है. डीडीसी को उक्त मामले की संचिका उपलब्ध कराने को कहा गया है. अध्यक्ष का कहना है कि श्री चौधरी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने व प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश पूर्व में हीं दिया जा चुका है. जिप अध्यक्ष ने बताया है कि प्रधान सहायक देवेंद्र सिंह का सेवा विस्तार नहीं किया जायेगा. एक दिसंबर 15 से 15 जनवरी 16 तक सेवा विस्तार किया गया था. जिला परिषद की आर्थिक स्थिति दयनीय है. कर्मी की कमी नहीं होने के कारण उनका सेवा विस्तार नहीं किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें