आत्म समपर्ण किये 10 नक्सलियों को चेक फोटो-5 पूर्व नक्सलियों को चेक देते सीओ बोखड़ा. प्रखंड के विभिन्न गांवों के 10 पूर्व नक्सलियों की ओर अब प्रशासन का ध्यान गया है. सरकार की घोषणा पर वर्षों पूर्व आत्म समर्पण किये उक्त पूर्व नक्सली पुनर्वास कराये जाने की वाट जोह रहे थे. प्रखंड से जिला तक चक्कर लगा कर थक चुके थे. कोई खास लाभ यानी सरकार की घोषणा के अनुरूप सहायता नहीं मिलने पर पूर्व नक्सलियों द्वारा सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट में एक मुकदमा किया गया है. मामला अब तक लंबित है. इस बीच प्रशासन द्वारा उन्हें सरकारी लाभ देने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. — इनको मिला लाभ सीओ भाग्य नारायण राय व पूर्व प्रमुख हुकुमदेव यादव द्वारा शुक्रवार को अंचल कार्यालय में पूर्व नक्सलियों को चेक दिया गया. हर चेक दो लाख सात हजार 12 रुपये का था. रामबाबू दास, शंकर दास, शिवजी दास, देवनारायण दास, कलर दास, इंदल दास, मो मन्ना व गणेशी दास को उक्त चेक मिला. पूर्व नक्सली सिजाबुल की मृत्यु के कारण उसकी पत्नी सलफा खातून को चेक दिया गया. बता दें कि अधिकांश पूर्व नक्सली प्रखंड की महिसौथा पंचायत के बथउल गांव के हैं. — पांच-पांच डिसमिल जमीन सीओ श्री राय ने बताया कि डीएम के आदेश के आलोक में चेक का वितरण किया गया है. सभी को पांच-पांच डिसमिल जमीन भी शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उक्त पूर्व नक्सलियों ने वर्षों पूर्व दरभंगा में तत्कालीन एसपी एमआर नायक के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. उस दौरान सिर्फ सौंपे गये हथियार के एवज में सरकारी राशि मिली थी. — वर्ष 1996 में बने नक्सली पूर्व नक्सलियों ने प्रभात खबर को बताया कि जमींदारों व पुलिस की कार्यशैली से आजिज होकर अमीरों का दमन करने के लिए 15 वर्ष पूर्व हथियार थाम लिये थे. इस बीच करीब 50 अमीर परिवारों को रौंद डाले. प्रतिशोध की भावना में आ कर हथियार उठाये थे. बाद में भाग-दौड़ व दहशत में जिंदगी बीतने लगी. पूर्व नक्सलियों ने नक्सलियों से हथियार डाल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने व सरकारी लाभ उठा शांति से जीवन व्यतीत करने की अपील की है. — नहीं मिला समुचित लाभ नक्सली संगठन में कभी एरिया कमांडर रहे गणेशी दास ने बताया कि आत्म समर्पण करने के बावजूद समुचित सरकारी लाभ नहीं मिला. हथियार डालने के दौरान हर पूर्व नक्सली को मकान बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन, खेती को दो एकड़ जमीन, तीन हजार माहवारी, अनुदान पर व्यवसाय को दो लाख का लोन व बच्चों की मैट्रिक तक की पढ़ाई की व्यवस्था की घोषणा की गयी थी. सीओ ने बताया कि कारोबार को शीघ्र ऋण दिलाया जायेगा. मैट्रिक तक सरकार की ओर से पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था है. तीन हजार माहवारी दिलाने का भी प्रयास तेज कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
आत्म समपर्ण किये 10 नक्सलियों को चेक
आत्म समपर्ण किये 10 नक्सलियों को चेक फोटो-5 पूर्व नक्सलियों को चेक देते सीओ बोखड़ा. प्रखंड के विभिन्न गांवों के 10 पूर्व नक्सलियों की ओर अब प्रशासन का ध्यान गया है. सरकार की घोषणा पर वर्षों पूर्व आत्म समर्पण किये उक्त पूर्व नक्सली पुनर्वास कराये जाने की वाट जोह रहे थे. प्रखंड से जिला तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement