सौ मीटर दौड़ में विकास प्रथम फोटो. एसई-5 कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्राचार्य.डुमरी कटसरी. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट 2015 तरंग के तहत संकुल संसाधन केंद्र फुलकाहां में सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मध्य विद्यालय फुलकाहां के प्राचार्य रघुनाथ चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में फुलकाहां मध्य विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र विकास कुमार व बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर की छात्रा रानी कुमारी प्रथम रहीं. इस दौरन 400 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. निर्णायक मंडल में शिक्षक विनय कुमार चौधरी, हरिमंगल कुमार, मो. इमरान अहमद, रामप्रीत पंडित, नागेश्वर प्रसाद, समेत कई शामिल थे. इस दौरान शिक्षक सूरज साह, रमेश प्रसाद, राकेश रौशन, सफी उर्रहमान समेत कई मौजूद थे. इधर गाजीपुर सीआरसी पर भी सीआरसीसी रंणधीर कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें प्राचार्य विंदेश्वर प्रसाद समेत कई मौजूद थे.कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ फोटो. एसई 4 प्रशिक्षण लेते छात्रपिपराही. नवज्योति वेलफेयर सेसाइटी के तत्वावधान में पिपराही में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन प्राचार्य धमेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि गरीब छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एक बेहतर प्रयास है. मौके पर मनीष कुमार, राहुल जयसवाल, रामनरेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हरेंद्र राय, विश्वनाथ सिंह, शिवशंकर तिवारी समेत कई मौजूद थे.श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का समापन फोटो एसई-6 प्रवचन देते संतशिवहर. जिले के कहतरवा मठ पर आयोजित श्री राम नाम कथा ज्ञान महायज्ञ सह नवाह संर्कीतन का समापन हो गया. इस दौरान सीता राम के जय जयघोष से पूरा कहतरवा गांव गुंजित होता रहा. महंथ मुक्ति नारायणचार्य की देखरेख में प्रवचन संर्कीतन का कार्य संपन्न हुआ. इस दौरान राम सीता ,कृष्ण, सीता, भागवत कथा आदि का वाचन भी किया गया. यज्ञ में व्यवस्थापक यज्ञ समिति हरिशंकर साह, अध्यक्ष अवधेश सिंह,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव विजय शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूपलाल साह, सुनील कुमार समेत कई ने सहयोग किया. वाहन चेकिंग फोटो-7 वाहन चेकिंग करती पुलिसपुरनहिया. एसपी स्वपना जी मेश्राम के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बेदउल बाज पुल के पास सघन वाहन चेकिंग किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सौ मीटर दौड़ में विकास प्रथम
सौ मीटर दौड़ में विकास प्रथम फोटो. एसई-5 कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्राचार्य.डुमरी कटसरी. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट 2015 तरंग के तहत संकुल संसाधन केंद्र फुलकाहां में सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मध्य विद्यालय फुलकाहां के प्राचार्य रघुनाथ चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में फुलकाहां मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement