लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें विद्यार्थीफोटो. एसई-1 नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं. एसई-2 स्वागत गीत प्रस्तुत करतीं छात्राएं. एसई-3 कार्यक्रम में डीडीसी, प्राचार्य व अन्य.जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट का आयोजनछात्राें ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समांप्रतिनिधि, शिवहर. स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट 4 मिलन 2015 का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने ज्ञान व अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में छात्रों को लिए जहां मेहनत जरूरी है. वही पूर्ववर्ती छात्रों के मार्गदर्शन से उन्हें लक्ष्य निर्धारण में सहयोग मिलता है. कहा कि छात्र मैट्रिक के बाद समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है? कहा नौकरी की अधिक संभावनाएं हैं? ऐसे में लक्ष्य से भटकाव की स्थिति उत्पन्न होने लगती है. किंतु जब वे सीनियर छात्रों के अनुभवों का आदान-प्रदान करते हैं. तो लक्ष्य की ओर दृढ़ता के साथ बढ़ने लगते हैं. साथ ही छात्रों के ज्ञान का सदुपयोग होता है. वही मंजिल तक पहुंचने में कठिनाई कम होने से मंजिल हासिल हो जाती है. कहा कि इस तरह का कार्यक्रम एक सकारात्मक पहल है. मौके पर प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्द्धा बढ़ गई है. हर क्षेत्र में भीड़ है ऐसे जिसके पास ज्ञान है, वही मंजिल हासिल करते हैं. इसके लिए लक्ष्य निर्धारण के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है. तभी मंजिल मिलेगी. कहा कि नवोदय के कई छात्रों ने यहां से जाने के बाद इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है. उनके अनुभवों से यहां पढ़ने वाले छात्र लाभ उठाएं. साथ ही ज्ञान को शेयर कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान नवोदय के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वही बंगाल से आई माईग्रेशन स्टूडेंट ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में आइआइटी, एनआइटी के विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने लक्ष्य तक के सफर के अनुभवों व ज्ञान को नवोदय में पढ़ रहे छात्रों से शेयर किया. पूर्ववर्ती छात्र प्रभात कुमार,उमेश कुमार, शमीम अहमद,भारती कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, उदयशंकर आदि ने अपने अनुभव को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुबोध कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार, अजय कुमार, एसके सिंह समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें वद्यिार्थी
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें विद्यार्थीफोटो. एसई-1 नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं. एसई-2 स्वागत गीत प्रस्तुत करतीं छात्राएं. एसई-3 कार्यक्रम में डीडीसी, प्राचार्य व अन्य.जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट का आयोजनछात्राें ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समांप्रतिनिधि, शिवहर. स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट 4 मिलन 2015 का आयोजन किया गया. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement