सुरसंड : थाना क्षेत्र के बनौली गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खड़ी डंपर चोरी कर ली. डंपर मालिक चोरौत निवासी शंभु प्रसाद ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, चालक चोरौत प्रखंड के हरपुर निवासी संजय कुमार शर्मा 18 दिसंबर की रात पेट्रोल पंप के समीप एनएच 104 के किनारे डंपर(बीआर 01जीबी 3667) खड़ी कर बरामदे पर सोने चला गया. सुबह जब जगा तो देखा डंपर गायब है.
बताया गया कि चालक बनौली गांव निवासी राकेश तिवारी के परिहार थाना अंतर्गत बराही गांव स्थित चिमनी में कोयला गिरा कर लौटा था. चालक ने भी बताया है कि वह डंपर को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद वह राकेश तिवारी के घर के बरामदे पर हीं सो गया था. खोजबीन के बाद भी डंपर का पता नहीं चला.