23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

सीतामढ़ी : ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज के तत्वावधान में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम विस्तारण के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाइस्कूल में अनुभवों का आदान प्रदान व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इसके अंतर्गत जिले के आठ प्रखंडों में यूनिसेफ एवं […]

सीतामढ़ी : ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज के तत्वावधान में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम विस्तारण के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाइस्कूल में अनुभवों का आदान प्रदान व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इसके अंतर्गत जिले के आठ प्रखंडों में यूनिसेफ एवं जीडीएस के द्वारा संचालित विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा किया गया. बैठक में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा के आठों प्रक्रियाओं पर चर्चा की गयी.

सभी प्रखंडों के बीइओ को सूचित किया गया कि विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति की सूची व खतरों एवं जोखिमों के पहचान की सूची जल्द से जल्द डीपीओ के साथ साझा करें. इसके तहत रीगा, पुपरी एवं परसौनी प्रखंडों से सूची प्राप्त कर लिया गया.

कार्यक्रम में बगाही स्थित मवि से आयी कुमारी पम्मी ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. प्रतिमा एवं

प्रिया ने मॉक ड्रील के द्वारा आग एवं भूकंप से सुरक्षा के उपाय बताये. विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में किये गये कार्यों को फिल्म के माध्यम से भी दिखाया गया.

इस अवसर पर यूनिसेफ पटना से वीरेंद्र पांडेय, संस्था के परियोजना समन्वयक रवींद्र कुमार, अशोक कुमार, परियोजना अधिशासी

विकास कुमार यादव, गौरव श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश के अलावा आठ प्रखंडों के बीइओ, बीआरपी समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें