बेला : प्रखंड के नरंगा भेटपुर निवासी दाऊद मंसूरी के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बाया निवासी सहजाद शेख व उसके भाइ पर पासपोर्ट व पैसा लौटाने की मांग करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
Advertisement
पासपोर्ट व नगद मांगने पर मारपीट, प्राथमिकी
बेला : प्रखंड के नरंगा भेटपुर निवासी दाऊद मंसूरी के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बाया निवासी सहजाद शेख व उसके भाइ पर पासपोर्ट व पैसा लौटाने की मांग करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि 10 दिसंबर 14 को अपने पुत्र […]
बताया जाता है कि 10 दिसंबर 14 को अपने पुत्र अख्तर नद्दाफ को विदेश भेजने के लिए आरोपित को पासपोर्ट व 65 हजार नगद दिया था, पर अब तक टालमटोल करने पर 21 दिसंबर 15 को वे अपने लड़के के साथ बाहर जा रहे थे.
गांव के राजेश्वर सिंह के दरवाजे के समीप आरोपित शहजाद से पासपोर्ट व नगद राशि मांगने पर उसका भाइ फैशन शेख व तीन अन्य भाइयों ने मिल कर उनके व उनके पुत्रों के साथ गाली-गलौज करने लगे और रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. साथ ही उनके लड़का के जेब से 1500 रुपये, घड़ी व बाइक का कागजात भी छीन लिया. हल्ला होने पर धमकी देते हुए सभी आरोपित भाग गये. वहीं जख्मी दाऊद मंसूरी व उनके लड़के अख्तर नद्दाफ, अनीफ नद्दाफ व मोख्तार नद्दाफ को इलाज के लिए पीएचसी, परिहार में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement