एटीएम बदलकर खाते से उड़ाये 1 लाख 42 हजार पंद्रह दिन बाद चला पता सउदी अरब से पति ने भेजा था पैसा दरभंगा. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक की रहने वाली एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाता से 1 लाख 42 हजार 600 रुपये उड़ा लिये गये. महिला को पंद्रह दिन बाद इस बात का अहसास हुआ जब वह थाना पहुंचकर इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेता ओपी में मिल्कीचक की रहने वाली रोशन खातुन ने दिये आवेदन में कहा है कि उसके पति सउदी अरब मे ंरहते हैं. उन्होंने पैसे भेजे थे. पिछले 7 दिसंबर को दोनार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से वह पैसे निकालने के लिए गयी थी. इसी बीच चकमा देकर एक व्यक्ति उसका एटीएम बदल लिया. उससने चेक कर बताया कि आपके अकाउंट में अभी तक पैसा नहीं आया है. उसने मेरा एटीएम बदल लिया है, इसका आभाष मुझे नहीं हुआ. उसने समझी की अभी तक उसके एकाउंट में पैसा नहीं आया है. जब उसके पति ने मैसेज भेजकर कहा कि पैसे डाल दिये हैं तब इसकी छानबीन की तो पता चला कि उसी दिन बीस बीस हजार रुपये कर दो बार निकासी की गयी जबकि राजराम नामक व्यक्ति के खाता पर पंद्रह हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया गया. फिर अगले दिन दस दस हजार रुपये करके निकासी कर ली गयी. यह निकासी मुजफ्फरपुर मोतिहारी पुरानी रोड के एटीएम से हुई. उसने यह भी कहा है कि 9 तारीख को तीन बार मुजफ्फरपुर से ही निकासी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है.
BREAKING NEWS
एटीएम बदलकर खाते से उड़ाये 1 लाख 42 हजार
एटीएम बदलकर खाते से उड़ाये 1 लाख 42 हजार पंद्रह दिन बाद चला पता सउदी अरब से पति ने भेजा था पैसा दरभंगा. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक की रहने वाली एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाता से 1 लाख 42 हजार 600 रुपये उड़ा लिये गये. महिला को पंद्रह दिन बाद इस बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement