अनुमति के बिना सीडीपीओ नहीं छोड़ेंगी मुख्यालय फोटो नंबर-17 व 18, बैठक में डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान व अन्यकार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम बोले आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण पर विशेष बलडुमरा. समाहरणालय में मंगलवार को समेकित बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान प्रत्येक परियोजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान परिहार सीडीपीओ बगैर सूचना के अनुपस्थित पायी गयी. डीएम ने इसको गंभीरता से लेते हुए सीडीपीओ से जवाब-तलब करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि बगैर अनुमति के सीडीपीओ मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण पर विशेष बल दिया गया. टीकाकरण के संबंध में कहा गया कि 95 प्रतिशत टीकाकरण वाले संबंधित पर्यवेक्षिका के हीं अवधि विस्तार पर विमर्श किया जायेगा. बताया गया कि जिले 1177 केंद्र भवन का निर्माण प्रस्तावित है. जिसमें 473 भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया. 1177 भूमि चिह्नित परिहार के 137, बैरगनिया के 48, रीगा के 54, रून्नीसैदपुर के 167, मेजरगंज के 12, डुमरा ग्रामीण के 74, पुपरी के 68, परसौनी के 40, सोनबरसा के 120, बाजपट्टी के 76, डुमरा सदर 1, सुप्पी के 28, बथनाहा के 95, चोरौत के 12, बेलसंड के 61, बोखरा के 63, सुरसंड के 69 व नानपुर के 52 केंद्र भवन का निर्माण प्रस्तावित है. मौके पर डीडीसी ए रहमान, डीपीओ चंदन चौहान, डीइओ जयप्रकाश शर्मा व डीपीएम स्वामी विवेकानंद समेत सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अनुमति के बिना सीडीपीओ नहीं छोड़ेंगी मुख्यालय
अनुमति के बिना सीडीपीओ नहीं छोड़ेंगी मुख्यालय फोटो नंबर-17 व 18, बैठक में डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान व अन्यकार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम बोले आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण पर विशेष बलडुमरा. समाहरणालय में मंगलवार को समेकित बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement