चोरों ने दो बाइक उड़ायी शिवहर. नगर में सक्रिय चोरों ने शहर से दो बाइक की चोरी कर ली है. बताया जाता है कि समाहरणालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के समीप खड़ी आइसीडीएस कार्यालय के कार्यपालक सहायक कृष्ण कुमार की बाइक बीआर 55ए -2313 की चोरी कर ली. वही बागमती विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता राजेश चंद्र की पैशन प्रो बाइक बीआरजीरो 1-8463 भी चोर उड़ा ले गये. चोरी की यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. कारण कि जहां एसपी व डीएम समेत वरीय पदाधिकारी का कार्यालय है. बताते चलें कि करीब एक माह पूर्व नवाब उच्च विद्यालय की ओर जाने वाली मुख्य पथ स्थित मनोज सिंह के आवास के पास से उनकी ट्रैक्टर चोरी कर ली गयी थी. वही पिपराही रोड मस्जिद के समीप से भी बाइक की चोरी कर ली गयी थी. थानाध्यक्ष गणेश राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि छापेमारी जारी है.अगलगी में दो घर जलेपिपराही. थाना क्षेत्र के धनकौल वार्ड एक में अगलगी की एक घटना में समत सहनी व पांचू सहनी का घर खाद्यान्न आदि जलकर राख हो गया है. स्थानीय मुखिया देवनारायण साह ने घटनास्थल का जायजा लिया है. सीओ सुधीर कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया है. पीड़ित को सारी सरकारी सहायता पहुंचायी जाएगी.अंचल के सहायक कर्मी के वेतन पर रोकपिपराही. एसडीओ लालबाबू सिंह ने अंचल के सहायक कर्मी सुमन कुमार के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. कारण है कि उक्त कर्मी एसडीओ द्वारा अंचल के औचक निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाया गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने उक्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने ऑपरेशन बसेरा, दखलदहानी कार्यक्रम के प्रगति की भी समीक्षा की. वही शिथिल कार्यशैली को लेकर संबंधित कर्मी को फटकार लगाई. वही तल्ख शब्दों में सीओ को निर्देश दिया कि ससमय कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मी पर कारवाई सुनिश्चित करें.खेल के दौरान छात्रों में झड़पतरियानी. प्रखंड के नरवारा उच्च विद्यालय में कबड्डी खेल के दौरान औरा मध्य विद्यालय के एक छात्र को आउट करने पर विवाद उत्पन्न हो गया. उसके बाद छात्र आपस में भीड़ गये. घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. प्राचार्य दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय से बाहर के छात्रों के बीच झड़प हुई.
BREAKING NEWS
चोरों ने दो बाइक उड़ायी
चोरों ने दो बाइक उड़ायी शिवहर. नगर में सक्रिय चोरों ने शहर से दो बाइक की चोरी कर ली है. बताया जाता है कि समाहरणालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के समीप खड़ी आइसीडीएस कार्यालय के कार्यपालक सहायक कृष्ण कुमार की बाइक बीआर 55ए -2313 की चोरी कर ली. वही बागमती विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता राजेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement