चौकीदारों ने किया धरना समाप्त फोटो नंबर-7, धरना पर बैठ कर नारेबाजी करते चौकीदार दारोगा को स्थानांतरित करने की कर रहे मांगबाजपट्टी. स्थानीय थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र पासवान के व्यवहार से क्षुब्ध होकर मंगलवार को सभी चौकीदार थाना परिसर में धरना पर बैठ गये. नारेबाजी कर चौकीदारों के द्वारा पुअनि श्री पासवान को स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने चौकीदारों की शिकायत को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन चौकीदार नहीं माने. दो घंटे तक धरना पर बैठे चौकीदारों से दूसरी बार दोपहर एक बजे थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बातचीत कर समझाने में सफल रहे. थानाध्यक्ष की बातों से संतुष्ट होकर चौकीदारों ने धरना समाप्त कर दिया. क्या है पूरा मामलाचौकीदार रास बिहारी राय की शिकायत है कि गत 21 दिसंबर को वह थाना पर ड्यूटी पर था. उसी समय रात्रि 11.30 बजे रात्रि में श्री पासवान थाना पर पहुंचे. वे काफी नशे में थे. वे थाना पर बैठ कर भी शराब पीने लगे. उस पर नजर पड़ते ही पूछे कि तुम क्या कर रहे हो. यह कहने पर कि वह ड्यूटी कर रहा है, तो श्री पासवान गाली-गलौज देते हुए बोले कि गोली मार देंगे. वह डर से साइड हो गया, लेकिन श्री पासवान गाली देते हुए उसे तलाश करने लगे. थाना पर मौजूद चौकीदारों के बीच-बचाव करने से उसकी जान बची. धरना में जीवछ राय, ललन पासवान, सूरज कुमार, कपिलदेव पासवान, गोनू दास, राम एकबाल राय, गिरवल राय, फेकु पासवान, गगनदेव राय, रामबाबू सिंह, अंजनी कुमार, शेष महफूज, देवेंद्र पासवान व सुरेंद्र पासवान समेत अन्य मौजूद थे. क्या कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने पूछने पर बताया कि चौकीदार की शिकायत सुन ली गयी है. आरोपी पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र पासवान का पक्ष भी जान लिया गया है. मामले की जांच करने के बाद वरीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.
BREAKING NEWS
चौकीदारों ने किया धरना समाप्त
चौकीदारों ने किया धरना समाप्त फोटो नंबर-7, धरना पर बैठ कर नारेबाजी करते चौकीदार दारोगा को स्थानांतरित करने की कर रहे मांगबाजपट्टी. स्थानीय थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र पासवान के व्यवहार से क्षुब्ध होकर मंगलवार को सभी चौकीदार थाना परिसर में धरना पर बैठ गये. नारेबाजी कर चौकीदारों के द्वारा पुअनि श्री पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement