18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक वर्चस्व को लेकर हुई राजकिशोर की हत्या

राजनीतिक वर्चस्व को लेकर हुई राजकिशोर की हत्या फोटो नंबर-15, इसी जगह हुई थी मुखिया पति की हत्या, 16, आवास पर उमड़ी ग्रामीण व परिजनों की भीड़आवास पर उमड़ी लोगों की भीड़स्कूल खुला, लेकिन शोकाकुल बच्चे नहीं आयेमालिक की हत्या से दुखी मुंशी बार-बार हो जा रहा बेहोशसीतामढ़ी/बथनाहा. प्रखंड की बखरी पंचायत की पूर्व मुखिया […]

राजनीतिक वर्चस्व को लेकर हुई राजकिशोर की हत्या फोटो नंबर-15, इसी जगह हुई थी मुखिया पति की हत्या, 16, आवास पर उमड़ी ग्रामीण व परिजनों की भीड़आवास पर उमड़ी लोगों की भीड़स्कूल खुला, लेकिन शोकाकुल बच्चे नहीं आयेमालिक की हत्या से दुखी मुंशी बार-बार हो जा रहा बेहोशसीतामढ़ी/बथनाहा. प्रखंड की बखरी पंचायत की पूर्व मुखिया पति राजकिशोर प्रसाद की सोमवार की शाम तीन सशस्त्र अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पूर्व मुखिया पति की हत्या से उनके मधुबनी टोला समेत आसपास के पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि वह शाम को अपने भट्ठा से घर जा रहा था. मंगलवार को गांव के स्कूल में शिक्षक तो आये, लेकिन स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चे नहीं आए. वही मुखिया पति के आवास पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों का आना जना सुबह से लगा रहा. राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई कर रहे पूर्व मुखिया के इकलौते पुत्र चंदन कुमार के घर आने का इंतजार हो रहा था. चंदन के शाम को आने के बाद देर शाम को पूर्व मुखिया पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व विधायक नगीना देवी के अलावा प्रखंड उपप्रमुख राजनारायण राय, पूर्व उपप्रमुख हरिकिशोर प्रसाद समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया. पूर्व मुखिया के घर पर सोमवार शाम से ही पुलिस पदाधिकारी समेत सशस्त्र बलों की तैनाती कर दी गयी है.भुगतान कर मुंशी के साथ लौट रहे थे घर ईंट भट्ठा पर भी सन्नाटा पसरा था. चिमनी में कुछ मजदूर बैठे थे, लेकिन काम पूरी तरह बंद था. चिमनी मजदूरों ने बताया कि पूर्व मुखिया पति स्वभाव से ऐसे थे कि बगैर काम के किसी से बात भी नहीं करते थे. उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी. साथ ही वे किसी से भी कभी जिक्र नहीं किये कि उनसे किसी के द्वारा कभी धमकी दी गयी हो या रंगदारी की मांग की गयी हो. बावजूद उनकी हत्या से सबको हैरानी है. बताया कि हमेशा की तरह सोमवार को वे रुपये लेकर मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी देने आए थे. करीब साढ़े चार बजे तक सभी मजदूरों को भुगतान कर दिया. मजदूर हाट बाजार करने चला गया व चिमनी में पूर्व मुखिया पति के साथ मुंशी हरदेव साह रह गए थे. शाम ढ़लने के बाद करीब साढ़े पांच बजे पूर्व मुखिया पति मुंशी के साथ अपनी बाइक से घर के निकले. चिमनी परिसर से बथनाहा से सहियारा व मेजरगंज को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर चढ़ने का प्रयास ही कर रहे थे कि वहां पूर्व से घात लगाये तीन सशस्त्र अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोली दाग उनके शरीर में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद से मुंशी हरदेव साह बार-बार बेहोश हो जा रहा है. पुलिस द्वारा हरदेव साह को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया, जहां भी वह बेहोश हो जा रहा था. मुंशी हरदेव साह का इलाज कराया जा रहा है.घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के 200 गज के दायरे में अब तक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. करीब एक दशक पूर्व दीपावली की शाम को घर लौट रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के धुमहा गांव निवासी एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा बाहर से लाकर दो अज्ञात व्यक्ति का शव इसी स्थल के आसपास फेंक दिया गया था. कई बार मुसाफिरों से हथियार के बल पर लूटपाट भी किया जा चुका है. ग्रामीणों का कहना था कि घटनास्थल से करीब 200 गज की दूरी पर बथनाहा व सहियारा थाना की सीमा है, इसलिए दोनों ही थाना पुलिस द्वारा लापरवाही किया जाता है. इसी का नतीजा है कि यहां आये दिन कोई न कोई घटना होता रहता है, क्योंकि अपराधियों को पता होता है कि यह जगह घटना को अंजाम देने का सबसे महफूज स्थान है. क्या कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के अनुसार पूर्व मुखिया की हत्या राजनीतिक वर्चस्व को लेकर की गयी है. हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हत्यारा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें