बैरगनिया में अधेड़ की पीट कर हत्या फोटो-12 मृतक के घर पर पहुंचे ग्रामीण नगर पंचायत के चमड़ा गोदाम मोहल्ले की घटनाबीड़ी का कारोबार करता था मृतक महफूज आलमबीड़ी तैयार करने के दौरान निकले धुएं को लेकर हुआ विवादआरोपित मरछिया देवी गिरफ्तार, पति वीरेंद्र फरारसीतामढ़ी/बैरगनिया. स्थानीय नगर पंचायत के चमड़ा गोदाम रोड पर मंगलवार को बीड़ी के धुएं को लेकर उत्पन्न विवाद में एक अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक महफूज आलम अंसारी (52) एम आलम नामक बीड़ी का कारोबार करता था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर आरोपित मरछिया देवी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजन का बयान दर्ज करने प्रक्रिया की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपित वीरेंद्र राय फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक महफूज आलम बीड़ी तैयार करके दौरान आग पर उसकी सेकाइ करता था. इससे निकले धुएं को लेकर पड़ोसी वीरेंद्र राय से बराबर उसका विवाद होता था. सुबह प्रतिदिन की तरह वह बीड़ी की सेकाइ कर रहा था. इससे निकले धुएं को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. वीरेंद्र राय उससे बराबर कारोबार रोकने को कहता था. झगड़ा के दौरान वीरेंद्र ने पत्नी मरछिया देवी के साथ घर में घुस कर उसकी पिटायी शुरू कर दी. जमीन पर गिरने से महफूज के सिर में गहरी चोट लगी और वह बेहोश हो गया. इलाज के लिए पीएचसी ले जा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
BREAKING NEWS
बैरगनिया में अधेड़ की पीट कर हत्या
बैरगनिया में अधेड़ की पीट कर हत्या फोटो-12 मृतक के घर पर पहुंचे ग्रामीण नगर पंचायत के चमड़ा गोदाम मोहल्ले की घटनाबीड़ी का कारोबार करता था मृतक महफूज आलमबीड़ी तैयार करने के दौरान निकले धुएं को लेकर हुआ विवादआरोपित मरछिया देवी गिरफ्तार, पति वीरेंद्र फरारसीतामढ़ी/बैरगनिया. स्थानीय नगर पंचायत के चमड़ा गोदाम रोड पर मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement