14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में संसाधन का अभाव

महिला कॉलेज में संसाधन का अभाव फोटो- 1 जांच करते अधिकारी व अन्य. महिला कॉलेज, जनकपुर रोड की हुई जांच जांच टीम में डीइओ समेत पांच अधिकारी शामिल पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के झझिहट पंचायत अंतर्गत स्थित महिला महाविद्यालय, जनकपुर रोड की जांच सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा गठित टीम द्वारा की गयी. […]

महिला कॉलेज में संसाधन का अभाव फोटो- 1 जांच करते अधिकारी व अन्य. महिला कॉलेज, जनकपुर रोड की हुई जांच जांच टीम में डीइओ समेत पांच अधिकारी शामिल पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के झझिहट पंचायत अंतर्गत स्थित महिला महाविद्यालय, जनकपुर रोड की जांच सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा गठित टीम द्वारा की गयी. डीइओ जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय टीम में गोयनका कॉलेज के प्राचार्य, एलएम हाइस्कूल के प्राचार्य, पीएचसी प्रभारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अरेराज महाविद्यालय के प्राचार्य शामिल हैं. जांच दल ने महाविद्यालय में पहुंच कर भवन, भूमि, पुस्तकालय, शिक्षक, लिपिक व आदेशपाल के साथ ही शिक्षा के स्तर समेत अन्य बिंदुओं पर गहन जांच किया. जांच के दौरान डीइओ ने मौजूद शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान सभी ने अपने आप को प्रोफेसर बताया. डीइओ श्री शर्मा ने पूछा कि नियमत: पहले लेक्चरर, रीडर व तब प्रोफेसर होते हैं, आप सभी प्रोफेसर कैसे हो गये. इस पर सभी निरुत्तर हो गये. शिक्षकों से सवाल दर सवाल डीइओ श्री शर्मा ने शिक्षकों से कई सवाल पूछे, पर एक भी सही जवाब नहीं मिल पाया. पूछा, किस पद्धति से बच्चों को पढ़ाते हैं, कौन सा माध्यम शिक्षा का गांधी के समय से चलता आ रहा है. डायमन्डस थ्योरी क्या है?, वर्तमान शिक्षा का माध्यम क्या है?, कौन सी शिक्षा प्रणाली चल रही है? एक भी सवाल का संतोष जनक जवाब नहीं मिल पाया. दो प्रशिक्षित (बीएड) शिक्षक पाये गये. हिंदी के शिक्षक से सवाल हिंदी के शिक्षक से पूछा गया कि शुरू से बच्चे कैसे भाषा सिखते हैं? पाठ्यक्रम क्या है?, शिक्षक, प्रशिक्षण व शिक्षा में क्या अंतर है? प्रेम शब्द का अर्थ क्या है, पर एक भी प्रश्न का सही जवाब नहीं मिला. उपस्कर का अभाव डीइओ ने बताया कि महाविद्यालय में भवन, पुस्तकालय, शिक्षक, लिपिक, आदेशपाल आदि हैं, पर उपस्कर (फर्नीचर) का अभाव है. उपस्थित पंजी में 15 शिक्षकों के नाम दर्ज है, जिसमें 10 की उपस्थिति बनती है. सत्र 1014-16 में विज्ञान संकाय में 24 एवं कला में 150, सत्र 2015-17 में विज्ञान में 19 व कला में 331 छात्राएं नामांकित हैं. संसाधन का घोर अभाव है. छह लिपिक व 8 आदेशपाल पदस्थापित हैं. मौके पर जांच दल के अध्यक्ष सह डीइओ जयप्रकाश शर्मा, डीपीओ मो. इस्तेखार, एलएम हाइस्कूल का प्राचार्य कुमारी पूनम व प्रभारी डाॅ. सुरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें