अंगूठा निशान न देबइ गे बहिना… फोटो नंबर-10, कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी, शिक्षक व बच्चेबोखरा. प्रखंड के चकौती सीआरसी के अधीन वाले 14 स्कूलों के बच्चों के बीच शुक्रवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय चकौती में संपन्न प्रतियोगिता के बाद 26 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनकी हौंसला आफजाइ की गयी. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बच्चों से कहा कि खेल में मतभेद नहीं होना चाहिए. एक -दूसरे को सहयोग की भावना से खेलना चाहिए. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बीइओ ने कहा कि चयनित बच्चे बीआरसी स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. उसमें सफल रहने वाले प्रतिभागी जिला व उसके ऊपर होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. प्रतियोगिता व सफल प्रतिभागी100 मीटर दौड़ में आजाद व सरिता का चयन किया गया. 4 सौ मीटर दौड़ में रवींद्र व भाव्या, लंबी कूद में रोहित व विभा, ऊंची कूद में संजय व रागिनी, कबड्डी बालक में श्रवण व सूरज, कबड्डी बालिका में विभा व रागिनी, वालीबॉल बालक में सिद्धार्थ व नसीम, बालिका में पूजा व रूबी, पेंटिंग में बादल व रूबी, क्विज में अनिल व प्रीति व कविता में चंदन व श्रुति का चयन किया गया. अन्य प्रतियोगिता में विक्की, अरबी, विकास, राखी, अर्चना, शाहीन, प्रवीण व नाजिनी चयनित की गयी. एक छात्रा साजिया प्रवीण ने एक गीत ‘अंगूठा निशान न देबइ गे बहिना, हमहु जबइ कॉलेज’ गाकर सबकों का दिल जीत लिया. मौके पर अशोक पासवान, वीणा कुमारी, प्रभार कुमारी, विजय शंकर ठाकुर, पंकज किशोर व चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
अंगूठा निशान न देबइ गे बहिना…
अंगूठा निशान न देबइ गे बहिना… फोटो नंबर-10, कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी, शिक्षक व बच्चेबोखरा. प्रखंड के चकौती सीआरसी के अधीन वाले 14 स्कूलों के बच्चों के बीच शुक्रवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय चकौती में संपन्न प्रतियोगिता के बाद 26 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement