10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल में हाड़-मांस की तरह रश्तिा : रघुवंश

भारत-नेपाल में हाड़-मांस की तरह रिश्ता : रघुवंश फोटो-32 संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह व अन्य सुरसंड. प्रखंड अंतर्गत भिट्ठामोड़ चौक स्थित शंकर मार्केट परिसर में गुरुवार को भारत-नेपाल मैत्री यात्रा सह मैत्री संवाद के तहत बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया अरुण यादव ने की. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ […]

भारत-नेपाल में हाड़-मांस की तरह रिश्ता : रघुवंश फोटो-32 संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह व अन्य सुरसंड. प्रखंड अंतर्गत भिट्ठामोड़ चौक स्थित शंकर मार्केट परिसर में गुरुवार को भारत-नेपाल मैत्री यात्रा सह मैत्री संवाद के तहत बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया अरुण यादव ने की. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने नेपाल सरकार पर दमनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि समस्या के लिए भारत व नेपाल दोनों सरकार दोषी है. भारत- नेपाल में पुराना रिश्ता डाॅ सिंह ने कहा, राजा जनक के पूर्व से भारत व नेपाल में मधुर रिश्ता रहा है. नेपाल में कोलाहल मचा हुआ है. वहां की मीडिया को दबाया गया है. भारतीय चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जनकपुर में श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज किया गया. उनका कहना था कि चीन भी षड्यंत्र में शामिल है. आंदोलन में भारतीय भी शहीद हुए हैं. इसकी रिपोर्ट वे भारत सरकार को देंगे. इस तरह के हालातों में भारतीय मीडिया की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. नेपाल को बचाना है. हालात से भारत सरकार बेखबर बना हुआ है, पर हम उदासीन नहीं रहेंगे. मधेसियों से अपील की कि लड़ाई हिंसक न हो. अंतिम विजय मधेसियों की होगी. सफलता जरूर मिलेगीसीतामढ़ी विधायक सुनील कुशवाहा ने आंदोलनकारियों से कहा कि वे अकेले नहीं हैं. सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चल कर ही सफलता मिलेगी. मैत्री यात्रा से जुड़े नागेंद्र प्रसाद सिंह ने डीजल व अन्य सामान की तस्करी रोकने पर बल दिया. कहा, पेट्रॉल पंपों पर निगरानी की जायेगी. मधेसी हिंसा का सहारा ने लें. जितने मधेसी मोरचा है, सभी एक हो जाये तो बड़ी ताकत मिलेगी. भारत व नेपाल में 20 लाख लोगों की रिश्तेदारी है. कुचलने की कोशिश मधेसी नेता देवेंद्र यादव, रमण पांडेय, हरि नारायण यादव व विनोद चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का संबंध रहा है. 51 प्रतिशत मधेशी हैं, जिन्हें सरकार कुचलने की कोशिश कर रही है. मौके पर नारा दिया गया कि ‘हमला चाहे जैसा होगा, कदम हमारा नहीं रूकेगा’. मौके पर नसीबुल हक, लालू प्रसाद यादव, रामविवेकी साह, मनोज राय, मोहन प्रसाद, मो अब्बास, जब्बार अंसारी, मधेसी नेता सुशील शर्मा, संजय पांडेय व सुरेश पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें