27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी ने कर दी थी दो की हत्या

जंगली हाथी ने कर दी थी दो की हत्या यादों के झरोखे से-2015 सुरसंड प्रखंडसुरसंड. 2015 में प्रखंड क्षेत्र कई चीजों को लेकर चर्चित रहा. जंगली हाथी के आतंक को शायद ही कोई भूल सके होंगे. हाथी ने प्रखंड के पांच लोगों को जख्मी कर दिया था. वहीं बाजपट्टी के जीप चालक को कुचल कर […]

जंगली हाथी ने कर दी थी दो की हत्या यादों के झरोखे से-2015 सुरसंड प्रखंडसुरसंड. 2015 में प्रखंड क्षेत्र कई चीजों को लेकर चर्चित रहा. जंगली हाथी के आतंक को शायद ही कोई भूल सके होंगे. हाथी ने प्रखंड के पांच लोगों को जख्मी कर दिया था. वहीं बाजपट्टी के जीप चालक को कुचल कर मार दिया था. वही परिहार में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. प्रखंड के कुम्मा व मरुकी गांव में उक्त हाथी ने काफी आतंक मचाया था. प्रेम सिंह टाइगर को आतंक8 फरवरी 15 को बघारी सरेह में 3 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के मजदूरों व मुंशी पर प्रेम सिंह टाइगर गिरोह के अपराधियों ने चार बम विस्फोट किया था और फायरिंग भी की थी. जेसीबी मशीन व अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया था. मौके पर एक परचा भी मिला था, जिस पर टाइगर को 3 करोड़ का पांच फीसदी रंगदारी में देने को कहा गया था. यह काम मेसर्स यदुवंश कुमार सिंह द्वारा कराया जा रहा था. इससे पूर्व 27 जनवरी 15 को लखनऊ के अमीनाबाद से नगद 80 लाख व 11 लाख के जेवर के चोरी के मामले में अमीनाबाद पुलिस सुरसंड बाजार के शिवशंकर सहनी को पकड़ कर ले गयी थी. 4 फरवरी 15 को बनौली के रवींद्र साह के घर चोरों ने तीन लाख की चोरी करने के साथ ही उसकी पत्नी से दुराचार की कोशिश की थी. विरोध करने पर पत्नी को चाकू मार दिया था. बम फटने से 7 हुए थे जख्मी20 मार्च 15 धनारी गांव के 50 वर्षीय मुतीम राइन की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इससे पूर्व 14 मार्च को सुरसंड पश्चिमी पंचायत के शांतिनगर मोहल्ले में एक लावारिस बम फटने से सात बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. 21 अप्रैल 15 को श्रीखंडी भिठ्ठा पूर्वी की मुखिया शांति देवी के यहां करीब 40 डकैतों ने धावा बोल कर 13 लाख की संपत्ति लुटने के साथ ही बम विस्फोट किया था. वहीं परिवार के सदस्य व पोस्टमास्टर संजय राम व नागेश्वर राम को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. 26 मई 15 को सहनियापट्टी में 100 साल पुराना पीपल का एक पेड़ गिरने से उसमें दब कर 17 वर्षीय पप्पू राम की मौत हो गयी थी. महिला गिरफ्तार31 मई 15 को एसएसबी ने भिठ्ठामोड़ चौक पर एक बस से 10 वर्षीया काजल कुमारी को एक महिला पिंकी कुमारी के साथ पकड़ा गया था. काजल का अपहरण जनकपुर से किया गया था और उसे बेचने के लिए केरल ले जाया जा रहा था. 2 जून को स्थानीय बूढ़ा पोखर रामजानकी मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण व मां सीता की अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी. शिक्षक को मिला राजकीय सम्मान11 अगस्त 15 को एसएसबी ने नेपाली नंबर की एक पिकअप पर लदे 16 क्विंटल अदरक को भारतीय सीमा में लाने के दौरान जब्त कर लिया था. अदरक की कीमत 5 लाख आंकी गयी थी. बाद में उसे कस्टम के हवाले कर दिया गया था. 5 सितंबर को शिक्षक मो नुरुद्दीन को राजकीय सम्मान प्राप्त हुआ था. 10 नवंबर को डकैतों ने मेघपुर खलिहान टोला में चार घरों से 20 लाख की संपत्ति लूट ली थी. चर्चा में रहे थे फरजी शिक्षकफरजी शिक्षकों को लेकर भी यह प्रखंड काफी चर्चा में रहा था. हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी विभाग की टीम ने 9 फरजी शिक्षकों को पकड़ा था. इनमें से कुछ को हटाया गया, तो कुछ स्वयं त्यागपत्र दे दिये थे. इसमें प्राथमिक विद्यालय पठनपुरा के श्याम कुमार, मध्य विद्यालय अदलपुर सुरेंद्र कापर, मध्य विद्यालय बनौली पूर्वी की सुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय हुनमाननगर की पुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बारा की बबीता कुमारी व रामेश्वर पंडित, प्राथमिक विद्यालय मुजौलिया के पंकज कुमार, मध्य विद्यालय बखरी की मीरा कुमारी व मध्य विद्यालय सहनियापट्टी के राकेश कुमार शामिल थे. बॉक्स मेंसुरसंड प्रखंड एक नजर मेंकुल आबादी : 2,10,056कुल वोटर : 1,30,934पुरुष वोटर : 69,448महिला वोटर : 61,446क्षेत्रफल : 14215.70 हेक्टेयरनदिया : रातो, जमुरा, मरहा व हरसंघीऐतिहासिक स्थल : बाल्मिकेश्वर स्थान सुरसंड, अमनेश्वर स्थान अमाना, मानेश्वरस्थान दिवारीपंचायतों की संख्या : 18हाइस्कूल : 09मवि : 50प्रावि : 71मदरसा : 01संस्कृत विद्यालय :02आंगनबाड़ी केंद्र : 163जविप्र विक्रेता : 35बीपीएलधारी : 25,694अनुसूचित जाति : 20263अनुसूचित जनजाति : 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें