मोरचा नेताओं ने नाकेबंदी कर दिया धरना फोटो-17 बाइक को क्षतिग्रस्त करते कार्यकर्ता.नेपाल में मधेस आंदोलन 116 वे दिन भी जारीअधिकार को लेकर कार्यक्रम का आयोजनबाइक जलाने पर आंदोलनकारियों व ग्रामीणों में भिड़ंत बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन बुधवार को 116 वें दिन भी जारी रहा. मोरचा के नेता अनिल कुमार सिंह, शेख जमशैद, रामनिवास यादव, रेवंत झा, अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गौर-बैरगनिया पथ के मैत्री पुल पर धरना देकर नाकेबंदी किया गया. चौबीस घंटे जारी धरना व नाकेबंदी से उक्त मार्ग पर आवागमन ठप है. इधर क्रिएटिव ग्रुप ऑफ नेपाल द्वारा गौर नगरपालिका हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मधेस के अधिकार के लिए मधेसियों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया. क्रिएटिव ग्रुप ऑफ नेपाल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में नागरिक समाज, निजी स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इधर मैत्री पुल पर नाकेबंदी कर रहे आंदोलनकारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच बाइक जलाने के सवाल पर मारपीट हो गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-दो निवासी रोहित साह वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर बैरगनिया से बाइक पर कुछ सामान ला रहे थे, जिसे रोक कर आंदोलनकारियों ने आग लगा दिया. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों एवं आंदोलनकारियों के बीच मारपीट हो गयी.
BREAKING NEWS
मोरचा नेताओं ने नाकेबंदी कर दिया धरना
मोरचा नेताओं ने नाकेबंदी कर दिया धरना फोटो-17 बाइक को क्षतिग्रस्त करते कार्यकर्ता.नेपाल में मधेस आंदोलन 116 वे दिन भी जारीअधिकार को लेकर कार्यक्रम का आयोजनबाइक जलाने पर आंदोलनकारियों व ग्रामीणों में भिड़ंत बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन बुधवार को 116 वें दिन भी जारी रहा. मोरचा के नेता अनिल कुमार सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement