19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

88 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य

88 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरीएक किसान से 100 क्विंटल तक ही खरीदा जा सकता है धान फोटो नंबर- 15 प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. राज्य सरकार के स्तर से चालू वर्ष में जिला प्रशासन को 88 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है. पैक्सों को […]

88 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरीएक किसान से 100 क्विंटल तक ही खरीदा जा सकता है धान फोटो नंबर- 15 प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. राज्य सरकार के स्तर से चालू वर्ष में जिला प्रशासन को 88 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है. पैक्सों को 79200 एमटी तो एसएफसी को 8800 एमटी धान की खरीद करनी है. जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अधिकतम की सीमा तय सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल तक धान की खरीद की जा सकती है. लघु व सीमांत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक मिल सके, को लेकर इस बार से उक्त नियम लागू कर दिया गया है. पैक्सों में धान का लेखा संधारण करने के लिए संबंधित पंचायत के इंदिरा आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आवास सहायक धान की खरीद के बाद दो दिन के अंदर किसानों का भुगतान कराने का काम करेंगे. वैसे भुगतान की जिम्मेदारी संबंधित पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष को भी दी गयी है. प्रखंडवार नोडल अधिकारी डीएम द्वारा प्रखंडवार नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. धान की खरीद को बिचौलियों से पूरी तरह मुक्त रखने व पारदर्शी तरीके से खरीद कराने को लेकर प्रतिनियुक्ति की गयी है. रीगा प्रखंड में एसडीसी निवेदिता कुमारी की तो बैरगनिया में डीसीएलआर सदर संदीप कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डुमरा में सदर एसडीओ संजय कृष्ण, सुप्पी में एसडीसी गोपाल शरण, सोनबरसा में डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, बथनाहा में डीएसओ रविकांत सिन्हा व मेजरगंज में एसडीसी मंजूर अली की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनकी भी प्रतिनियुक्ति परसौनी में डीसीएलआर, बेलसंड प्रदीप कुमार, रून्नीसैदपुर में एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, परिहार में एसडीसी चंदन चौहान, बाजपट्टी में डीपीओ ओमप्रकाश, बोखड़ा में डीपीआरओ कपिलेश्वर मंडल, नानपुर में एसडीसी राशिद आलम, सुरसंड में डीसीएलआर, पुपरी निशांत, चोरौत में डीएओ पीके झा, पुपरी में स्थानीय एसडीओ किशोर कुमार व बेलसंड में स्थानीय एसडीओ सुधीर कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें